60 रुपये से कम भाव वाले शेयर ने 1 साल में दिया 156 फीसदी का रिटर्न, अब 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
100 रुपये से भी कम कीमत वाले इस शेयर ने पिछले एक साल में 156 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब कंपनी फंडरेज के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. इसी को लेकर कंपनी ने बोर्ड मीटिंग की तारीख भी तय की है. जानें कंपनी ने क्या कहा.
Cellecor Gadgets to Fundraise 100 Crore : NSE SME पर लिस्टेड कंपनी Cellecor Gadgets अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इस कंपनी के शेयर का भाव 59.75 रुपये है. इसके लिए कंपनी ने 16 अप्रैल 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाने की भी घोषणा कर दी है. कंपनी ने 5 अप्रैल को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड बैठक में मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सेलेकॉर गैजेट्स लिमिटेड (जिसे पहले यूनिटेल इंफो लिमिटेड और यूनिटेल इंफो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार 16 अप्रैल को होने वाली है. इस बैठक का उद्देश्य बिजनेस को आगे बढ़ाने और उसके विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने पर विचार होगा.
कंपनी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने के अलावा आने वाले तिमाही के लिए ग्रोथ प्लान, मार्केट में संभावनाओं की कैलकुलेशन और कंपनी की कंपटीशन कंडीशन पर भी चर्चा की जाएगी. कंपनी का कहना है कि यह फंडरेजिंग किसी भी रेगुलेटरी या दूसरी अहम मंजूरी मिलने की शर्त पर ही होगी. अगर सब ठीक रहता है तब कंपनी आने वाले समय में शेयरों के जरिये रकम जुटा सकती. हालांकि इसका प्रोसेस बोर्ड मीटिंग में ही तय किया जाएगा.
कैसा है कंपनी के शेयरों का हाल?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को कंपनी के शेयर NSE पर 59.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी का 52 वीक हाई स्तर 81.50 रुपये है. वहीं रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने अपने शेयरधारकों को पिछले तीन महीने में नेगेटिव रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 20.81 फीसदी का नुकसान कराया है. वहीं 1 साल के ग्राफ में हरियाली आती है. इस दौरान कंपनी ने 156.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.