इस शेयर में लगा अपर सर्किट, रिहायशी प्रॉपर्टीज को करती है डिजाइन और डेवलप, भाव 50 से कम
साल के पहले कारोबारी दिन इस शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है. इस शेयर का भाव 50 रुपये से कम है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 32 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. वहीं एक महीने में 36 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
साल के पहले दिन जब बाजार की शुरुआत खराब होती दिखी थी. हालांकि बाजार ने बाद में रिकवरी कर ली. दूसरी तरफ एक शेयर उड़ान भर रहा था. आज बुधवार को, Prozone Realty के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. बुधवार को कंपनी के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 33.14 रुपये पर पहुंच गए. ये बढ़त कंपनी की ओर से ओपन ऑफर की घोषणा के बाद आई है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.
क्या है ओपन ऑफर?
Apax Trust को मैनेज कर रहे निखिल चतुर्वेदी ने इस ओपन ऑफर की घोषणा की है. इसके तहत वे कंपनी के 3.96 करोड़ शेयर जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 26 फीसदी है. इसे खरीदने की पेशकश कर रहे हैं. इसके लिए प्रति शेयर 25 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया गया है. अगर सभी शेयर खरीदे जाते हैं, तो इस हिसाब से कुल सौदा 99.19 करोड़ रुपये का होगा. यह ऑफर SEBI के 2011 के नियमों के तहत लाया गया है. जिसे कैश के रुप में भुगतान किया जाना है.
Prozone Realty के शेयर का प्रदर्शन
Prozone Realty के शेयर में आज, बुधवार 12 बजकर 09 मिनट पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आ रहा था. शेयर का भाव 33.35 है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 32 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. वहीं एक महीने में 36 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. हालांकि एक साल में इसमें 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 20.91 रुपये का लो और 44.80 रुपये का हाई बनाया था.
इसे भी पढ़ें- ये चर्चित शेयर 2025 में कर सकते हैं कमाल, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट, IRFC और Suzlon Energy जैसे नाम शामिल
Prozone Realty की वित्तीय स्थिति
सितंबर 2024 में खत्म तिमाही में कंपनी को 1.33 करोड़ का घाटा हुआ था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 1.39 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इसके बावजूद, कंपनी की बिक्री में 28.58 फीसदी की बढ़त हुई और यह 48.86 करोड़ रही थी. जो Q2 FY2023 में 38 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का कामकाज
प्रोजोन रियल्टी शॉपिंग मॉल, रिहायशी प्रॉपर्टीज और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स डिजाइन और डेवलप करती है. यह कंपनी मॉल्स को किराए पर देती है साथ ही प्रॉपर्टीज की बिक्री करती है. 2023 कंपनी ने अपना नाम बदला था और अब यह नए विजन और स्ट्रैटेजी के साथ काम कर रही है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.