कीमत 20 रुपये से कम, टेलीकॉम सेक्टर की है कंपनी, अब हो सकता है विलय!

इस शेयर ने बीते 5 साल में 1,270 फीसदी का दमदार मुनाफा दिया है. आज के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. साथ इस शेयर के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Salasar Techno Engineering. Image Credit: Getty Images

बााजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को स्टॉक मार्केट में Salasar Techno Engineering के शेयर की कीमत 7 फीसदी की बढ़त देखी गई. हालांकि बाद में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई है. आज कारोबार में शेयर 13.77 रुपये पर ओपेन हुआ और 14.75 रुपये का हाई बनाया है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शेयर रॉकेट बन गए.

क्यों आई तेजी?

दरअसल, यह बढ़ोतरी कंपनी के हिल व्यू इंफ्राबिल्ड लिमिटेड के साथ विलय की घोषणा के बाद देखने को मिली. 25 दिसंबर 2024 को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे उसके रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी. इस बैठक में हिल व्यू इंफ्राबिल्ड लिमिटेड के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खुलने से पहले GMP ने किया कमाल, नये साल में यह IPO दे सकता दमदार मुनाफा, कल से होगी बिडिंग

Salasar Techno Engineering के शेयरों का प्रदर्शन

Salasar Techno Engineering के शेयर गुरुवार को BSE पर 13.79 पर खुला, जिसके बाद शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 14.73 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. शेयर में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 7 फीसदी और 1 महीने में 13 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. वहीं एक साल में इस काउंटर में 1.45 फीसदी की मामूली तेजी और पिछले 5 साल में 1270 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. शेयर ने बीते एक साल में 12.85 रुपये का लो और 33.95 रुपये का हाई बनाया है.

क्या करती है कंपनी?

Salasar Techno Engineering साल 2006 में एक टॉवर बनाने वाली कंपनी के रूप में शुरू हुई थी. कंपनी आज एक तेज़ी से बढ़ती हुई स्टील स्ट्रक्चर निर्माता और EPC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन चुकी है. यह कंपनी टेलीकॉम, ऊर्जा और रेलवे क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती है. सितंबर 2024 की तिमाही में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने 281.49 करोड़ रुपये की बिक्री की. अन्य आयों को जोड़ने के बाद टोटल रेवेन्यू 283.22 करोड़ रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 9.60 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.