इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू YoY 19 फीसदी बढ़ा, 3 साल में शेयर 694 फीसदी उछले
बीएसई पर लिस्टेड स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अपने कारोबार को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 के चौथे तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू में साल-दर-साल के आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Apollo Micro Systems Revenue: डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अपनी तिमाही कारोबारी परफार्मेंस के बारे में बड़ा अपडेट साझा किया है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी यानी चौथी तिमाही के लिए उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 161.76 करोड़ रुपये रहा है. वहीं पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में है 135.43 करोड़ रुपये था. यानी साल दर साल के आधार पर इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स हैदराबाद में स्थित एक स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स में टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशन प्रदान करती है. पिछले महीने कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए प्रेफरेंशियल बेसिस पर 50 करोड़ रुपये तक का अनलिस्टेड, सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने की मंजूरी दी थी. कंपनी ने कहा था कि डिबेंचर जारी करने से हुए इनकम का इस्तेमाल वह अधिग्रहण के जरिये बिजनेस ऑपरेशन का विस्तार करेगी.
तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार, कंपनी में बहुमत स्केट (55.12 फीसदी) हिस्सा प्रमोटर्स का है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के पास कंपनी का 43.28 फीसदी हिस्सा है. बचा हुआ स्टेक इंश्योरेंस कंपनी और FIIs के पास हैं.
क्या है शेयरों का हाल?
सोमवार, 7 अप्रैल के दिन अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में 7.36 फीसदी की गिरावट देखी गई. इस दौरान निफ्टी, सेंसेक्स सहित कई बड़े स्टॉक में भारी गिरावट देखी गई. शेयर बाजार में आई इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ है. अपोलो के शेयर 108.15 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. एक दिन में कंपनी के निवेशकों को 8.59 रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पिछले कुछ समय के रिटर्न को देखें तो वह निगेटिव में रहा है.
3 महीने में कंपनी ने 14.80 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल के ग्राफ को देखें तो इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को तकरीबन 694 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों को 95 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिला है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का मार्केट कैप फिलहाल 3,586 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2,226 अंक, निफ्टी 742 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूबे

टैरिफ की मार क्रिप्टो बाजार पर, बिटकॉइन 10 फीसदी टूटा, Pi सहित इनकी भी लगी लंका!
