5 साल में इस शेयर ने दिया 750 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, कंपनी को मिल रहा लगातार ऑर्डर
इस शेयर ने बीते 5 साल में 787 फीसदी की रिटर्न दिया है. कंपनी को Adani Power से 510 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए है, जिसे 34 महीनों में पूरा करना है. वहीं पिछले हफ्ते Jaiprakash Power Ventures से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Power Mech Projects ने नए साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. कंपनी को Adani Power से 294 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद इसके शेयर में 4 फीसदी की उछाल देखी गई. 1 जनवरी 2025 को शेयर का भाव 2,668.85 पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के 2,570 के बंद भाव से ऊपर है. कंपनी, हाल के महीनों में कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. जिससे कंपनी की बढ़ती साख और क्षमता का पता चलता है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसा है यह नया ऑर्डर?
कंपनी को यह ऑर्डर Adani Power के Steam Generator (SG) और Steam Turbine Generator (STG) के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मिला है. इनमें मरम्मत और सुधार (ओवरहॉलिंग), असेसमेंट,एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग, परफॉर्मेंस गारंटी टेस्ट के लिए मैनपावर सपोर्ट आदि शामिल हैं. जिसे एक निश्चित समय सीमा में पूरा करना है.
हाल में मिले कई ऑर्डर
Adani Power से 510 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए है, जिसे 34 महीनों में पूरा करना है. वहीं पिछले हफ्ते Jaiprakash Power Ventures से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के Jaypee Nigrie Super Thermal Power Plant (2 x 660 MW) में फील्ड ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए है. जो अगले पांच वर्षों तक दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर में लगा अपर सर्किट, रिहायशी प्रॉपर्टीज को करती है डिजाइन और डेवलप, भाव 50 से कम
Power Mech Projects के शेयर का प्रदर्शन
आज, बुधवार को NSE पर Power Mech के 1,35,000 से ज्यादा वॉल्यूम देखी गई. दोपहर के 3 बजे तक इसके शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे था. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 7.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में, एक साल में 24.50 फीसदी और 5 साल में 787 फीसदी की तेजी दिखाई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 2,130.50 रुपये का लो और 3,725 रुपये का हाई बनाया था.
शेयर का फंडामेंटल
शेयर का मार्केट कैप आज की तारीख तक 8,118 करोड़ है. इसका PE Ratio 29.74 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 13.94 फीसदी है. इस पर कर्ज भी बहुत नहीं है. वहीं इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका अर्निंग पर शेयर 86.35 है. इसके अलावा इसमें 20.13 फीसदी की हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड की है. वहीं, विदेशी निवेशको ने इसमें 4.94 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें उसके बाद ही निवेश करें.