Supreme Industries के शेयर दे सकते हैं 24 फीसदी तक का रिटर्न, SMC Global Sec. ने बताई वजह
Supreme Industries प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है. यह पाइपिंग सिस्टम, पैकेजिंग प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, स्टोरेज आइटम्स और इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है. इस कंपनी के शेयरों के लेकर ब्रोकरेज ने 24 फीसदा रिटर्न का टारगेट बताया है.
Supreme Industries Target Price: बाजार में पैनिक का माहौल है. कभी बाजार ऊपर तो कभी नीचे चला जाता है. टैरिफ को लेकर आई खबर बाजार की चाल को कंट्रोल कर रही है. इस कंडीशन में निवेशक के लिए कहां पैसा लगाएं ये बड़ी चुनौती है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस SMC Global Securities ने प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Supreme Industries Limited के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस बताया है. कंपनी के शेयरों ने बीते कुछ दिन पहले अपना नया 52-वीक लो बनाया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.
कितना है टारगेट प्राइस?
कंपनी का मौजूदा शेयर मूल्य 3,169.50 रुपये है ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में यह 3,939 रुपये के भाव तक जा सकता है. यानी निवेशकों को करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. जिसकी अवधि 8 से 10 महीना है. SMC Global Securities ने अपनी रिपोर्ट में इसकी वजहों की जानकारी दी है.
कंपनी की ताकत
- Supreme Industries कर्ज-मुक्त कंपनी है.
- कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी 10.73 लाख टन है और इसकी मौजूदगी देशभर में फैली हुई है.
- FY26 तक कंपनी का EPS (Earnings Per Share) 99.97 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे यह स्टॉक वर्तमान मूल्य पर किफायती माना जा रहा है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न (मार्च 2024 तक)
प्रमोटर: 48.9 फीसदी
विदेशी निवेशक (FII): 22.93 फीसदी
घरेलू संस्थान (DII): 13.3 फीसदी
रिटेल निवेशक: 15 फीसदी
इसे भी पढ़ें- IPO बाजार की सामने आई डरावनी हकीकत! ये 6 दिग्गज स्टॉक बनें विलेन, छह महीने में डुबा दिए पैसे!
Supreme Industries के शेयरों का हाल
- बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- पिछले 6 महीने में शेयर 39 फीसदी फिसला है.
- एक साल में इसमें 23.67 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- वहीं 5 साल में स्टॉक में 251 फीसदी की तेजी आई है.
Supreme Industries क्या काम करती है?
Supreme Industries की शुरुआत 1942 में हुई थी और यह प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाती है. जैसे कि पाइपिंग सिस्टम, पैकेजिंग प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स आदि.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.