SME सेक्‍टर का ये शेयर बना रॉकेट, एक दिन में 12% उछला, पांच साल में 5500% से ज्‍यादा की आई तेजी

स्‍मॉलकैप कंपनी Mufin Green Finance Ltd. के शेयरों में सोमवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला, यह बढ़कर 121 के पार चला गया. तो क्‍या है इस तेजी की वजह और पिछले दिनों शेयर का कैसा रहा है परफॉर्मेंस आइए जानते हैं.

Mufin Green Finance share Image Credit: sakchai vongsasiripat/Moment/Getty Images

सोमवार को शेयर बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन मार्केट की इस हलचल के बावजूद स्‍मॉलकैप कंपनी Mufin Green Finance Ltd. के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 18 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE में 12 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 121.60 रुपये पर पहुंच गए. एक समय यह शेयर महज 2 रुपये का था, जो आज बढ़कर 120 के पार चला गया है. ऐसे में यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ा है, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है.

क्‍यों आई शेयरों में तेजी?

मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों में तेजी कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए जारी आय रिपोर्ट के बाद. मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹5.71 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹4.01 करोड़ से 42.39% ज्‍यादा है. इतना ही नहीं कंपनी का ऑपरेशनल वर्क से होने वाले राजस्व में भी इजाफा हुआ है. यह एक साल पहले की तिमाही में ₹21 करोड़ से 120% बढ़कर ₹46.20 करोड़ हो गया है.

5 साल में 5500% से ज्‍यादा की तेजी

मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो इसमें पिछले 5 साल में 5500 पर्सेंट से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है. 22 नवंबर 2019 को यह शेयर महज 2.13 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 120 रुपये के पार पहुंच गया है. पिछले 4 साल में मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों में 4450 पर्सेंट का उछाल आया, जबकि पिछले 2 साल में शेयरों में 233 फीसदी की तेजी देखने को मिली बता. दें कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 273.10 रुपये रहा है, जबकि लो 90.40 रुपये रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन है NTPC Green Energy का माई-बाप, जिसके IPO का है बेसब्री से इंतजार

बांटा था बोनस

मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी बांट चुकी है. कंपनी ने जुलाई 2023 में हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे. इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने अप्रैल 2023 में स्‍टॉक स्प्लिट भी किया था यानी कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था.

क्‍या करती है कंपनी?

बीएसई में लि‍स्‍टेड मुफिन ग्रीन फाइनेंस एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी एनबीएफसी है. यह फास्ट ईवी चार्जर और स्वैपेबल बैटरी जैसी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स के सेट अप में फाइनेंस की सुविधा देती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.