एक अपडेट के बाद क्रैश हुआ Sonata Software, शेयर ऑल-टाइम हाई से 65 फीसदी नीचे

एक बिजनेस अपडेट के बाद Sonata Software के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. कंपनी को फिलहाल अपने सबसे बड़े क्लाइंट से कमाई में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उसके इंटरनेशनल बिजनेस और शेयर पर नेगेटिव असर पड़ा है. हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में बिकवाली. Image Credit: Canva

Why Sonata Software Share Price Crashed: 17 अप्रैल के कारोबार में आईटी कंपनी Sonata Software के निवेशकों को गुरुवार को बड़ा झटका लगा. कंपनी के शेयर में दिन की शुरुआत में ही 14 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के बाद शेयर 288 रुपये भाव के करीब आ गया. गिरावट की वजह कंपनी का एक अपडेट रहा, जिसमें उसने चौथी तिमाही (Q4 FY25) में रेवेन्यू घटने की चेतावनी दी है.

रेवेन्यू उम्मीद से कम

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि Sonata Software ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके सबसे बड़े क्लाइंट से मिलने वाला रेवेन्यू अनुमान से काफी कम रहेगा. इसका असर सीधे तौर पर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस पर पड़ेगा, जो पहले के अनुमान से कमजोर रहेगा.

सोर्स-NSE

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि FY25 की चौथी तिमाही में हमारे सबसे बड़े क्लाइंट से रेवेन्यू पहले की तुलना में कम रहेगा, जिससे इंटरनेशनल बिजनेस की कमाई पर असर देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- 366 रुपये वाले IPO ने किया धमाका, 1100 के पार पहुंचा शेयर, अब नए एक्विजिशन से फोकस में स्‍टॉक

Q3 में प्रॉफिट बढ़ा

इससे एक तिमाही पहले, यानी Q3 FY25 में Sonata ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 105 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. साथ ही ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 2,843 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल Q3 में 2,493 करोड़ रुपये था.

ऑल टाइम हाई से 65 फीसदी फिसला शेयर

Sonata Software के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई 870 रुपये प्रति शेयर से अब तक 65 फीसदी गिर चुके हैं. पिछले 14 में से 12 महीनों में शेयर में गिरावट आई है. मौजूदा स्तर पर यह स्टॉक जनवरी 2023 के भाव पर पहुंच चुका है. बीते एक महीने में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं बीते 5 साल में इसने 348 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में इसने 285.40 रुपये का लो और 763.70 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.