Spicejet को पहली बार मुनाफा, 26 करोड़ का फायदा, इंडिगो के बाद बनी दूसरी कंपनी

एयरलाइन कंपनी Spicejet के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. पहली बार कंपनी एक दशक में कंपनी का नेटवर्थ पॉजिटिव हुआ. जिससे इसके लिए आशा की किरण जाग गई है.

SpiceJet. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

SpiceJet Q3: एयरलाइन कंपनी Spicejet ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है. यह सुधार मुख्य रूप से बेहतर पैसेंजर लोड, ऊंचे किराए और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 300 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था.

कमाई और यात्रियों की संख्या में इजाफा

Spicejet का पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF), यानी कुल उपलब्ध सीटों में से कितनी सीटें बुक हुईं. यह इस बार 87 फीसदी तक पहुंच गया. कंपनी की कुल आय 35 फीसदी बढ़कर 1,651 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, यह पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज की गई 2,149 करोड़ की कुल आय से कम रही.

फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत

इस तिमाही में Spicejet ने 3,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए क़्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) पूरा किया. इस निवेश से कंपनी को न केवल पुराने वित्तीय दायित्वों को निपटाने में मदद मिली, बल्कि बेड़े के विस्तार और तेज़ी से विकास के लिए भी सहारा मिला.

इस तिमाही में कंपनी ने 32 नई उड़ानें शुरू कीं, जबकि QIP के बाद कुल 60 नई उड़ानें जोड़ी गईं. कंपनी ने ग्राउंडेड पड़ी फ्लाइट्स को फिर से चालू करने में 170 करोड़ रुपये खर्च किए. पहली बार एक दशक में कंपनी का नेटवर्थ पॉजिटिव हुआ.

विवादों का निपटारा और बेड़े में विस्तार

Spicejet ने अपने कई पुराने विवादों को भी सफलतापूर्वक निपटाया. कंपनी ने एयरक्राफ्ट और इंजन लीज़र्स के साथ 1,700 करोड़ रुपये के बकाए को 1,233 करोड़ रुपये में सुलझा लिया, जिससे उसे 467 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. इंडिगो पहली कंपनी है जिसे मुनाफा हुआ था.

  • तिमाही में 10 नए विमान शामिल किए गए, जिनमें से 3 पहले से ग्राउंडेड थे.
  • 7 B737 Max, 4 B737 NG और 6 Q400 विमानों को फिर से ऑपरेशन्स में लाने पर काम जारी है.
  • StandardAero Inc. के साथ साझेदारी कर इंजन मरम्मत और बेड़े के विस्तार की प्रक्रिया तेज की गई.

इसे भी पढ़ें- BSE 500 के इन शेयरों में मचा कोहराम, 64 फीसदी तक टूट गए शेयर, आपके पास कौन सा शेयर?

Spicejet के शेयरों का हाल

बुधवार को बीएसई पर Spicejet के शेयर 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 47.97 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. बीते एक हफ्ते में इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. इस दौरान बाजार में भारी बिकवाली देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 39.91 रुपये का लो और 79.90 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

Spicejet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

Spicejet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति सफल रही है, पुरानी समस्याएं अब पीछे छूट चुकी हैं. हम अपने बिज़नेस को और मजबूत करने और नए अवसरों का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. QIP को मिले शानदार रिस्पॉन्स और वैश्विक निवेशकों के भरोसे ने हमें और मजबूती दी है. हमारी बैलेंस शीट पहले से बेहतर हो चुकी है और हम लगातार अपने बेड़े का विस्तार कर रहे हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.