1,107 करोड़ के विवाद निपटारे के बाद रॉकेट बना स्पाइसजेट का शेयर, जानें कितना उछला स्टॉक
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड ने बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के साथ अपना विवाद सुलझा लिया है, जिसकी वजह से एयरलाइन कंपनी के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें करीब 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर में 9 अक्टूबर यानी बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर में ये तेजी कंपनी के बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के साथ $131.85 मिलियन (लगभग 1,107 करोड़ रुपये) के विवाद निपटारे के बाद देखने को मिली. नतीजतन स्पाइसजेट के शेयर 8 फीसद से ज्यादा उछलकर 67.85 रुपये पर पहुंच गए. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताया कि बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के साथ चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है. बताया जाता है कि इसे $22.5 मिलियन में निपटाया गया है.
स्पाइसजेट का कहना है कि उसने बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के प्रबंधन के तहत पट्टेदारों- होराइजन एविएशन 1 लिमिटेड, होराइजन II एविएशन 3 लिमिटेड और होराइजन III एविएशन 2 लिमिटेड के साथ अपने विवाद का निपटारा कर लिया है. यह समझौता एयरलाइन की ओर से किए गए सबसे बड़े वित्तीय समझौतों में से एक है. स्पाइसजेट ने कहा कि यह एयरलाइन की बैलेंस शीट को मजबूत करने और इसकी देनदारियों को कम करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. स्पाइसजेट ने कहा कि यह एयरलाइन की बैलेंस शीट को मजबूत करने और इसकी देनदारियों को कम करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी ने यह भी कहा कि वे क्यूआईपी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि से अपने विकास पर फोकस करेंगे. साथ ही अपने बेड़े का विस्तार करने और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.
यह समझौता इंजन लीज फाइनेंस कॉर्प के साथ पहले हुए $16.7 मिलियन (लगभग 140 करोड़ रुपये) के विवाद को निपटाने के बाद हुआ है. कम लागत वाली इस एयरलाइन कंपनी ने पहले योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे जिससे एयरलाइन को वर्तमान में परेशान करने वाली वित्तीय और परिचालन चुनौतियों को निपटाया जा सके.
कितना बढ़ा शेयर?
बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर दिन के दौरान 8.25% बढ़कर 67.9 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स में यह सुबह 10:02 बजे करीब 0.22% की बढ़त की तुलना में 6.3% बढ़कर 66.8 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों के दौरान यह 93% और साल-दर-साल आधार पर 11% बढ़ा है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार जानकारों ने इस स्टॉक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, एक ने जहां ‘होल्ड’ की सलाह दी है, तो वहीं दूसरे फर्म ने ‘बेचने’ की सलाह दी है.