SpiceJet मुनाफे में, फिर भी 2 महीने में 21 फीसदी टूटा शेयर; जानें क्या है टारगेट प्राइस

SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट की तिमाही रिपोर्ट ने सबको चौंकाया है, क्योंकि कंपनी ने लॉस के बाद मुनाफे में वापसी की है. इसके बावजूद, स्पाइसजेट का शेयर लगातार गिर रहा है और स्टॉक ब्रोकर्स को भी इस पर भरोसा नहीं है. इसके शेयर में क्यों हो रही लगातार गिरावट, यहां जानें...

मुनाफे में आई स्पाइस जेट का क्यों गिर रहा शेयर Image Credit: TV9

SpiceJet: एयरलाइन बिजनेस चलाना कोई आसान काम नहीं है. इसमें भारी खर्च होता है, कॉम्पिटिशन भी जबरदस्त है और मुनाफा निकालना आसान नहीं. इसलिए दुनियाभर में कई एयरलाइंस के बंद होने की कहानी बीच बीच में आती है. भारत में ही जेट एयरवेज और फिर गो फर्स्ट दिवालिया हो गई. लेकिन हाल में SpiceJet के तिमाही नतीजों ने सबको चौंकाया, कंपनी लॉस के बाद मुनाफे में आई है. रिवाइवल भी तेजी से हो रहा है लेकिन फिर भी स्पाइस जेट का शेयर लगातार क्यों दिर रहा है. स्टॉक ब्रोकर को भी इस पर भरोसा नहीं है जो इसे बेचने की ही नहीं तुरंत बेचने की सलाह दे रहे हैं.

नुकसान से नफा में आई SpiceJet

लंबे समय से स्पाइस जेट को एक कमजोर दांव माना जा रहा था, एक ऐसी एयरलाइन जो लगातार संकट से गुजर रही थी. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी तेजी से घटी है. लेकिन तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही) के नतीजे बताते हैं कि स्पाइसजेट ने 26 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसे 300 करोड़ का नुकसान हुआ था.

यही नहीं कंपनी अपना कर्ज भी चुका रही है

2021 में इसकी देनदारियां 14,000 करोड़ तक पहुंच गई थीं. फिर 2024 में, कंपनी ने QIP के जरिए 3,000 करोड़ जुटाए, जिसमें से 2,300 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया गया. कर्मचारियों की पेंडिंग सैलरी निपटाई, 1,700 करोड़ के विमान और इंजन से जुड़े विवाद 1,200 करोड़ में सुलझाए, जिससे 500 करोड़ की बचत हुई.

फिर भी धड़ाम हो रहा SpiceJet का शेयर

ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन इंडस्ट्री में स्पाइस जेट लॉन्ग टर्म रिटर्न देने के मामले में और सेल्स ग्रोथ मामले में पिछड़ गया है, हालांकि प्रॉफिट ग्रोथ के मामले में कंपनी सुधार कर रही है.

वहीं एविएशन इंडस्ट्री के मार्केट शेयर पर नजर डालें तो 31 जनवरी 2023 तक स्पाइस जेट का मार्केट शेयर 7.3 फीसदी था जो दिसबंर 2024 में घट कर 3.3 फीसदी रह गया है. ये एक बड़ी गिरावट है.

स्टॉक रिसर्चर ने कहां बेच दो शेयर

Trendlyne ने स्पाइस जेट शेयर को तुरंत बेचने की सलाह दी है. इसका टारगेट प्राइस 26 रुपये पर तय किया गया है जो 39.6 फीसदी डाउनसाइड है. सालभर में स्टॉक 32 फीसदी से ज्यादा गिरा है और पांच साल में 43 फीसदी से ज्यादा.