1 लाख का निवेश बना 9 करोड़, सालभर में ही इन 5 शेयरों ने रिटर्न देकर मचा दिया धमाल
कुछ शेयरों ने 91,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कुछ शेयरों ने देखते-देखते ही अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. बंपर रिटर्न के दम पर यह शेयर साल का टॉप रिटर्न देने वाला स्टॉक बन गया है.
भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने 2024 में जोरदार रिटर्न दिया है. कुछ कंपनियों के शेयर मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले भी बन गए. एसीई इक्विटी के डेटा से पता चलता है कि पिछले 12 महीनों में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने 17 फीसदी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 39 फीसदी चढ़ा है. इस दौरान कुछ शेयरों ने 91,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कुछ शेयरों ने देखते-देखते ही अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, नवंबर के महीने में मार्केट में गिरावट देखने को मिली, लेकिन दिसंबर से रिकवरी देखने को मिल रही है. कुछ शेयरों ने एक साल में बंपर रिटर्न दिया है…
Adhikari Brothers Television Network
एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने के मामले में टॉप पर सबसे आगे श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (Adhikari Brothers Television Network) है. फिल्म मेकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर ने 91,161 फीसदी जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप एक साल पहले 8 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 5,465 करोड़ रुपये हो गया. इसके शेयर का प्राइस 2.4 रुपये से बढ़कर 2,153.8 रुपये पर पहुंच गया है.
इस बंपर रिटर्न के दम पर अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर इस साल का टॉप रिटर्न देने वाला स्टॉक बन गया है. एक साल पहले इस कंपनी में निवेश किए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू अब 9 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.
मार्संस के शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न
इलेक्ट्रिक उपकरण इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक मार्संस (Marsons Electric Equipment) के शेयरों ने एक साल में जमकर धमाल मचाया है. कंपनी ने 2,763 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर की कीमत 8.4 रुपये से बढ़कर 241.1 रुपये पर पहुंची है. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,148 करोड़ रुपये हो गया.
भारत ग्लोबल डेवलपर्स
आईटी-सॉफ्टवेयर सेक्टर में भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) 2,441 फीसदी रिटर्न के साथ स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरा है. इसके शेयर की कीमत 42.2 रुपये से बढ़कर 1,073.5 रुपये हो गई, जिससे इसका मार्केट कैप 10,870 करोड़ रुपये हो गया.
एराया लाइफस्पेस
ऑटो एंसिलरी इंडस्ट्री में भी वृद्धि देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी नेतृत्व एराया लाइफस्पेस ने किया है. एराया लाइफस्पेस के शेयर ने 1,935 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर की कीमत 8.8 रुपये से बढ़कर 179.5 रुपये पर पहुंच गई, जिससे इसका मार्केट कैप 3,393 करोड़ रुपये का हो गया.
वैंटेज नॉलेज एकेडमी
एजुकेशन सेक्टर में काम करने वाली वैंटेज नॉलेज एकेडमी ने 1,823 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का प्राइस 11.6 रुपये से बढ़कर 222.9 रुपये हो गया, जिससे इसका मार्केट कैप 2,537 करोड़ रुपये हो गया.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.