Multibagger Stock: 97 पैसे के स्टॉक ने दिया 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, जानें- क्या करती है कंपनी

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर ने एक साल में तूफानी रिटन दिया है. एक रुपये से कम की कीमत वाले शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में इसके शेयरों में गिरावट आई है.

इस कंपनी के शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Getty image

Multibagger Penny Stock: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Share) ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) में 500 करोड़ रुपये जारी कर एक बड़े डेवलपेंट की घोषणा की है. इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूत करना और इसे ग्रोथ के ट्रैक पर आगे बढ़ाना है. बुधवार, 18 दिसंबर की सुबह बीएसई पर स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का शेयर1.04 फीसदी की तेजी के साथ 0.97 पैसे पर कारोबार कर रहा था.

एक साल में 300 फीसदी का रिटर्न

बीएसई के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 167.81 करोड़ रुपये है. स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट के शेयर का 52वीक का हाई लेवल 3.52 रुपये है. यह शेयर अपने हाई लेवल से 70 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा. स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर ने एक साल में 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट आई है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

फाइनेंस सेक्टर में यह कंपनी खुद को स्थापित करने की कोशिश में जुटी है. स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने 14 अगस्त 2024 को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) टॉपलाइन में 52.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. हालांकि, मुनाफे में 32.14 फीसदी की गिरावट आई. पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 24.82 फीसदी की गिरावट आई और मुनाफे में 30.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

एनसीडी क्या है?

नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) डेट का एक साधन है. यह मूल रूप से एक निश्चित इनकम का साधन है, जिसे कंपनियां पब्लिक इश्यू के रूप में फंड जुटाने के लिए जारी करती हैं. NCD को शेयरों या इक्विटी में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है.नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर में एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित ब्याज दर होती है. दूसरे शब्दों में समझें, तो एनसीडी बॉन्ड के समान कॉर्पोरेट डेट का साधन हैं, लेकिन बॉन्ड के विपरीत, एनसीडी को इक्विटी में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है. स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स नॉन-बैंकिंग फाइनेंस के कारोबार में जुटी हुई है.

डिसक्‍लेमर– मनी9 लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.