SBI शेयर में उतार-चढ़ाव का दौर, अब ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह, जानें क्या करें
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को लेकर रिपोर्ट जारी की है. इसमें फर्म ने रेटिंग के साथ एसबीआई के शेयरों का टारगेट प्राइस भी दिया है. फर्म को उम्मीद है कि बैंक के शेयर में 27 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Brokerage on SBI Share Target Price: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक State Bank of India (SBI) को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जारी रिपोर्ट में रेटिंग के साथ कंपनी के टारगेट प्राइस को भी सेट किया है. फर्म ने 12 महीने के दौरान कंपनी के शेयर में 27 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद जताई है.
क्या है टारगेट प्राइस?
मंगलवार 14 जनवरी, को जारी अपनी ब्रोकरेज की रिपोर्ट में फर्म ने SBI के शेयरों को Buy रेट किया है साथ ही कंपनी के शेयर में 27 फीसदी की तेजी आने की संभावना भी जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, SBI का करेंट मार्केट प्राइस 748 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया है. उस तर्ज पर एसबीआई 950 रुपये के भाव पर जा सकता है.
ब्रोकरेज को तेजी का क्यों है अनुमान?
फर्म, एसबीआई के कुल परफॉर्मेंस को लेकर काफी सकारात्मक है. ब्रोकरेज का मानना है कि SBI ने पिछले कुछ सालों में आय से लेकर बैलेंस शीट तक में काफी मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. SBI वित्त वर्ष 2024-27 में 12-13 फीसदी के लोन वृद्धि CAGR देने के लिए अच्छी स्थिति में है.वित्त वर्ष 24 में 600 बिलियन रुपये से अधिक और वित्त वर्ष 25 में 711 बिलियन रुपये के अनुमानित प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) के साथ मजबूत परफॉर्मेंस दिखाता है जो तीन साल की CAGR आय में 36 फीसदी की मजबूती और 1 फीसदी के औसत रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को दर्शाता है.
क्या है शेयर का हाल?
15 जनवरी, सुबह 11:15 तक NSE पर SBI के शेयर 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 756.70 पैसे पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई. बाजार खुलते वक्त कंपनी के शेयर 753.15 रुपये के भाव पर खुले थे वहीं एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को कंपनी के शेयर 748.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बैंक के शेयर का 52 वीक हाई 912 रुपये और लो 600 रुपये रह चुका है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.