भारी बिकवाली के बीच ये शेयर बने रॉकेट, लगा अपर सर्किट, निवेशक बम बम!
आज के भारी गिरावट के बीच कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. ये शेयर अपर सर्किट में चल रहे हैं. आइए आपको इन शेयरों से परिचय कराते हैं.
दो दिनों की तेजी के बाद बाजार फिर लाल निशान में रंग चुके हैं. सभी सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे हैं. बिकवाली रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति चुनावी नतीजों के बाद आज रात आने वाले फेड के फैसले पर नजर रहने वाली है. इससे इतर कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी तेजी देखी जा रही है. इन शेयरों में अपर सर्किट लगता नजर आ रहा है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.
शेयर का नाम बढ़त( फीसदी में ) करेंट प्राइस (रुपये में) HERCULES 20 239.61 LOKESHMACH 20 393.60 ARROWGREEN 10 1,085.85 WINDMACHIN 10 237.57 E2E 5 5,847.45 V2RETAIL 5 1,270.90 SJLOGISTIC 5 680.30 TEMBO 5 662.85 PREMEXPLN 5 499.95 UTSSAV 5 241.50
कितना गिरा भारतीय बाजार?
कल बाजार में शानदार उछाल के बाद आज भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलता दिखा. सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक फिसलकर 80,312 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 40 अंक गिरकर के साथ 24,435 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 34 शेयरों कमजोरी में वहीं 16 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही बाजार सेकेण्ड हाफ में पहुंचा वैसे ही बिकवाली और भी हावी हो गई. सेंसेक्स फिलहाल 767 अंक गिरकर 79,601 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 261 अंकों की गिरावट के साथ 24,220 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आईटी के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.