Kamdhenu Ltd स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 10 हिस्सों में बंटेगा एक शेयर
स्टील कंपनी कामधेनु लिमिटेड नए साल पर अपने शेयरों को कई हिस्सों में बांटने जा रही है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी है. तो क्या है स्टॉक स्प्लिट और कितने हिस्सों में बंटेंगे शेयर, यहां करें चेक.
Stock Split: स्टील कंपनी कामधेनु लिमिटेड (Kamdhenu Ltd) जल्द ही Stock Split करने वाली है, यानी अपने शेयरों को बांटने वाली है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी. ऐसे में इसका फायदा लेने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक कंपनी के शेयर खरीदने होंगे.
Kamdhenu Ltd अपने शेयरों को नए साल पर बांटेगी. इसके लिए कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी तय की है. कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दी. कंपनी ने बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी.
निवेशकों को दिया डिविडेंड
कामधेुन लिमिटेड पिछले 2 साल से लगातार निवेशकों को डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने 2023 में एक शेयर पर निवेशकों को 1.50 रुपये और 2024 में एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था. पिछले 5 साल में कामधेनु लिमिटेड के शेयरों में 1147.99 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन?
पिछले 3 महीने के दौरान कामधेनु लिमिटेड के शेयर की कीमत 20 प्रतिशत घटी है. कंपनी का 52 वीक हाई 672.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 265.80 रुपये है. बता दें प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. जून की अपेक्षा सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग कम हुई है. जून 2024 के डेटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा 57.04 प्रतिशत था जो सितंबर तिमाही तक घटकर 49.83 प्रतिशत रह गया है.
यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO का प्राइस बैंड तय, जानें कम से कम कितने खरीदने होंगे शेयर और कब होगी ओपनिंग
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरों को ज्यादा स्टॉक्स में बांटने की प्रक्रिया को कहा जाता है. इसमें कोई भी कंपनी अपने स्टॉक को कई तरीकों से बांट सकती है. जब एक स्टॉक विभाजित होता है तो मौजूदा शेयरधारकों को शेयरों की संख्या में बढ़ जाती है. स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम हो जाती है, इससे नए निवेशक शेयर कम दाम का देखकर ज्यादा खरीदारी करते हैं. जबकि पुराने निवेशकों के पास मौजूदा शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी.