Reliance Jio से ऑर्डर मिलते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट, निवेशकों ने कूटा मुनाफा!
रिलायंस जियो से ऑर्डर मिलते ही Steelman Telecom के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट हिट करते दिख रहे हैं. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
आज, 4 दिसंबर को Steelman Telecom के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट हिट करते दिख रहे हैं. अपर सर्किट के हिट करने के बाद शेयर का मौजूदा मूल्य 154.80 प्रति शेयर है. आज इसके शेयर 138 रुपये के भाव पर खुले थे. खुलने के चंद मिनटों में ही शेयर ने 154.80 रुपये के हाई पर पहुंच गए. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
क्या है तेजी के पीछे की वजह?
दरअसल, कंपनी को रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (जियो) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल हुआ है. साथ ही कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इनडोर स्मॉल सेल, इनडोर और आउटडोर वाई-फाई और एंटरप्राइज UBR (Ultra Broad Range) के रखरखाव के लिए फ्रंटएंड, बैकएंड और सुपरवाइजरी टीम देने करने के लिए 147 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसे 3 सालों में एग्जिक्यूट होना है. कंपनी का मार्केट कैप 123.84 करोड़ से ज्यादा है.
Steelman Telecom के शेयरों का प्रदर्शन
Steelman Telecom के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि लंबी अवधि, एक साल में यह काउंटर 10 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है. 204 रुपये का 52 वीक हाई बनाने के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट 125 रुपये तक रही. जिसके बाद फिर शेयर में तेजी देखी जा रही है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 114.05 रुपये का लो और 204.80 रुपये का हाई लगाया था.
इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy Vs Inox Wind: कौन है बेस्ट, कहां बनेगा पैसा!
Steelman Telecom का फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 125 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio -39.21 है. इसका अर्थ है कि कंपनी को नुकसान हो रहा है, यानी उसकी अर्निंग निगेटिव है. रिटर्न ऑन इक्विटी -16.19 फीसदी है. शेयर का बुक वैल्यू 33.04 है. इसका अर्थ हुआ कि कंपनी अपने बुक वैल्यू के 3.90 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी पर ठीक-ठाक कर्ज भी है.
क्या करती है कंपनी?
स्टीलमैन टेलीकॉम, टेलेकम्युनिकशन्स इंडस्ट्री की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नेटवर्क से जुड़ी सेवाएं और सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.