गिरते बाजार में इस शेयर ने मचाया तहलका, मिला 1,470 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना स्टॉक!

इन 3 नए ऑर्डर से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना जिससे कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. वो भी जब बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. हालांकि हाल के दिनों में इसमें बिकवाली देखने को मिली है.

Sterling & Wilson Renewable Energy. Image Credit: freepik, canva

Sterling & Wilson Renewable Energy share price: बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सभी सेक्टर्स की हालत खराब है, लेकिन इससे इतर Sterling & Wilson Renewable Energy के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी को तीन नए प्रोजेक्ट के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद इसके शेयरों में 8.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसके बाद इसके शेयरों का भाव BSE पर 272.25 रुपये तक पहुंच गया. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

1,470 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट मिले

Sterling & Wilson Renewable Energy को कुल 1,470 करोड़ रुपये के तीन सोलर और हाइब्रिड प्रोजेक्ट के ऑर्डर मिले हैं. इन प्रोजेक्ट्स में दो ऑर्डर प्राइवेट कंपनियों से मिले हैं, जबकि तीसरा एक 200 MW AC सोलर प्लांट का है.

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- सेंसेक्स 1,300 अंकों से ज्यादा टूटा, इन 4 वजहों से बाजार में तबाही ! ये 2 सेक्टर बुरी तरह पिटे

कंपनी ने इस पर क्या कहा?

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे राजस्थान में एक हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत 69.3 MW विंज एनर्जी और 58 MW AC / 75 MWp DC सोलर सिस्टम का प्रोडक्शन करने का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, 132 kV / 33 kV सबस्टेशन का काम भी कंपनी को सौंपा गया है.

इसके साथ ही, कंपनी को गुजरात में एक PSU डेवलपर से 200 MW AC / 260 MWp DC सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. इसके अलावा, राजस्थान में एक और सोलर पावर प्लांट का ठेका प्राप्त हुआ है.

कंपनी के शेयरों का हाल

  • पिछले 1 महीने में: 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
  • इस साल (YTD) में: 43 फीसदी की गिरावट आई है.
  • पिछले 6 महीने में: 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
  • पिछले 1 साल में: 50 फीसदी तक शेयर का मूल्य गिरा है.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.