Stock in focus : आज Vedanta, JSW Infra, OLA electric, TATA stocks समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल

आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आज इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Enterprises

कल शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई थी. बाद में जाकर ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हो गई. दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के बीच सारी बढ़त गंवाकर बाजार गिरावट पर बंद हुए. विदेशी निवेशक लगातार माल बेचते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ आज के कारोबारी दिन बाजार के खुलने के साथ ही कुछ शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज

कंपनी ने 3,117 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर एक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी का लक्ष्य विभिन्न परियोजनाओं जैसे एयरपोर्ट विस्तार को वित्त पोषित करने के लिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाना है. इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स SBI कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया और ICICI सिक्योरिटीज हैं.

वेदांता

कंपनी ने 2027 और 2028 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड्स को समय से पहले रिडीम कर 869 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है. यह कदम कंपनी की लिक्विडिटी मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिससे कंपनी ब्याज लागत में बचत कर सकेगी.

टाटा स्टॉक्स

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन नवल टाटा के निधन के बाद टाटा समूह की सभी कंपनियों के स्टॉक्स पर मूव देखने को मिल सकता है.

स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस

कंपनी के 3.1 करोड़ ग्राहकों के डेटा लीक होने के बाद फॉरेंसिक जांच की जा रही है. स्टार हेल्थ इस मामले में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है और डेटा लीक करने वाले प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ओला इलेक्ट्रिक

उपभोक्ताओं की शिकायतों में वृद्धि के बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से ओला इलेक्ट्रिक के नियमों के अनुपालन के बारे में जानकारी मांगी है.

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स

कंपनी ने 200 मिलियन डॉलर तक जुटाने की योजना बनाई है, जिससे वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. बोर्ड ने इस फंडरेजिंग प्रयास को संभालने के लिए प्रबंधन समिति को अधिकृत किया है.

जी एंटरटेनमेंट

ZEEL द्वारा बनाई गई स्वतंत्र जांच समिति (ICC) ने SEBI द्वारा आरोपित 2,000 करोड़ रुपये के कथित फंड डायवर्जन की जांच के बाद कंपनी में कोई महत्वपूर्ण अनियमितता नहीं पाई.

IDFC

स्विस फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी UBS ग्रुप ने IDFC में 0.51 प्रतिशत हिस्सेदारी 88 करोड़ रुपये में खरीदी है. यह सौदा IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC लिमिटेड के विलय की घोषणा के बाद हुआ है.

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर

महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड से पालघर जिले में एक मल्टीपर्पस पोर्ट विकसित करने के लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. इस परियोजना की लागत लगभग 4,259 करोड़ रुपये है, जिससे 1,500 नौकरियां पैदा होने की संभावना है. यह JSW की FY30 तक क्षमता बढ़ाने की योजना के साथ मेल खाता है.

ICICI सिक्योरिटीज

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने ICICI सिक्योरिटीज के डीलिस्टिंग को मंजूरी दी है. इसके तहत ICICI बैंक की यह कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनेगी. शेयरधारकों को उनके पास मौजूद 100 ICICI सिक्योरिटीज के शेयरों के बदले 67 ICICI बैंक के शेयर मिलेंगे. अल्पसंख्यक शेयरधारकों की आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो पेमेंट्स बैंक ने AMFI से म्यूचुअल फंड वितरण लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. अब यह डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान वितरित कर सकेगा. यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार करने की रणनीति के अनुरूप है, जिसमें ब्लैकरॉक के साथ एक संयुक्त उद्यम भी शामिल है.