Stock in news : Tata Motors, Vodafone Idea, PVR Inox, Ola Electric समेत इन शेयरों पर होगी सभी की निगाहें
आज बाजार के साथ ही कुछ चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाहें होंगी. जिनमें आज कारोबार के दौरान शोरगुल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरो के बारे में जानते हैं.
कल घरेलू शेयर बाजार को पूरा दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में दबाव दिखाई दिया. विदेशी निवेशक बाजार में बिकवाली करते नजर आए. लेकिन घरेलू निवेशकों का अच्छा सपोर्ट भी मिला. जिससे बाजार में बड़ी गिरावट नहीं हुई. इन सब के बीच आज बाजार के साथ ही कुछ चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाहें होंगी. जिनमें आज कारोबार के दौरान शोरगुल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरो के बारे में जानते हैं.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस
अडानी एनर्जी ने PFC कंसल्टिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये में दो प्रोजेक्ट्स को खरीदे है, जिसमें जामनगर ट्रांसमिशन लिमिटेड और नाविनल ट्रांसमिशन लिमिटेड शामिल हैं. ये प्रोजेक्ट गुजरात में पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को बढ़ाने में सहयता करेंगे.
कोचीन शिपयार्ड
भारत सरकार कोचीन शिपयार्ड में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मन बना रही है, जिसका फ्लोर प्राइस 1,540 रुपये प्रति शेयर है. जिसकी बिक्री 16 अक्टूबर को गैर-रिटेल निवेशकों के लिए और 17 अक्टूबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगी.
एचडीएफसी लाइफ
कंपनी ने Q2 FY2024-25 के लिए 433 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 14.85 फीसदी की वृद्धि है.लेकिन, VNB मार्जिन थोड़ा घटकर 24.3 फीसदी पर आ गया.
वोडाफोन आइडिया
आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के पुनरुद्धार में विश्वास जताया है. कंपनी ने हाल ही में 3.6 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है, जिससे यह अपना विस्तार करने की मन बना रही है.
इंडिगो
इंडिगो कोअपने वेंचर कैपिटल फंड, इंडिगो वेंचर्स, के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है. यह फंड उन स्टार्टअप्स में निवेश करेगा जो एविएशन और उससे जुड़े क्षेत्रों में इनोवेशन कर रहे हैं.
पीवीआर इनॉक्स
कंपनी को लगातार तीसरी तिमाही में घाटा हुआ है, जिसमें Q2 FY25 में 11.8 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ. टिकट बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट के कारण रेवेन्यू में भी 19 फीसदी की कमी आई. कंपनी आने वाले समय में “सिंघम अगेन” और “भूल भुलैया 3” जैसी बड़ी फिल्मों से मुनाफा बढ़ाने की उम्मीद कर रही है.
ओला इलेक्ट्रिक
कंपनी अपने S1 X 2 kWh मॉडल पर त्योहारी छूट दे रही है. हाल ही में इसकी बिक्री में उछाल देखा गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज
कंपनी का ऑयल-टू-केमिकल्स बिजनेस आने वाले कुछ क्वार्टरों में दबाव में रह सकता है, लेकिन नई एनर्जी ऑपरेशंस से भविष्य में वृद्धि की सम्भावना है.
टाटा मोटर्स
जगुआर लैंड रोवर ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें रेंज रोवर और डिफेंडर मॉडल की मजबूत मांग शामिल है.