आज बाजार के खुलने के साथ भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, स्पाइसजेट समेत इन शेयरों पर होगी सबकी निगाह
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिवस यानी आज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, स्पाइसजेट समेत इन शेयरों पर होगी सबकी निगाह रहने वाली है. आइए इस लिस्ट में शामिल कौन-कौन से शेयर हैं इन्हें जानते हैंं
कल के तूफानी तेजी के बाद आज शेयर बाजार पर सबकी निगाहें होगी. इसी के साथ आज कई शेयर खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शेयर शामिल हैंं और इनमें इन शेयरों में क्या खबर है जिसके दम पर फोकस में रहने वाले हैं.
एचडीएफसी बैंक
यह बैंक 8,400 करोड़ रुपये तक के ऋण चुकाने के लिए अन्य वैश्विक बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है. इसका उद्देश्य अपने ऋण-जमा अनुपात को सुधारना और अपनी क्रेडिट बुक को जमा स्तरों के अनुसार लाना है.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
कंपनी ने चेन्नई में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में दो नए होटल बनाने का प्लान बनाया है. इनमें से एक होटल “विवांता” होगा जो उच्च-स्तरीय सुविधाएं देगा और दूसरा “जिंजर” होगा जो आधुनिक सुविधाओं पर केंद्रित रहेगा. यह दोनों होटल व्यवसाय और अवकाश यात्रियों के लिए होंगे.
स्पाइसजेट
एयरलाइन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील किया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्पाइसजेट के तीन पट्टे पर लिए गए इंजनों को बंद करने का आदेश दिया था. एयरलाइन बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मांग रही है और वित्तीय समस्याओं से निपटने के लिए धन जुटाने की योजना बना रही है.
पेटीएम
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी अपने मुख्य भुगतान व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर रही है और जल्द ही लाभ कमाने का लक्ष्य बना रही है. कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रही है और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों जैसे एआई का उपयोग कर रही है.
मैरिको
बांग्लादेश में समस्याओं के बावजूद, मैरिको ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने अपने राजस्व में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि और Q1 FY25 के लिए शुद्ध लाभ में 11.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
इंडस टावर्स
डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (DIT) ने भारत में अमेरिकन टावर कॉर्पोरेशन के ऑपरेशन को खरीदा है. इस अधिग्रहण के साथ, DIT इंडस टावर्स को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी मोबाइल टावर कंपनी बन गई है. इस सौदे में लगभग 76,000 टावर शामिल हैं.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
कंपनी को इस साल के अंत तक नवरत्न से महारत्न का दर्जा मिलने की संभावना है. इससे कंपनी को अधिक स्वायत्तता मिलेगी और बिना सरकारी मंजूरी के 5,000 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की अनुमति मिलेगी. कंपनी ने Q4 FY24 में 4,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया है.