आज इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, मार्केट से खुलने पहले जान लें जोमैटो और IRFC से जुड़ी बड़ी बातें
एनएसई का निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ. सोमवार, 04 नवंबर, 2024 को ओपनिंग बेल से पहले ये स्टॉक फोकस में रह सकते हैं. ऑटो कंपनियों के सेल्स के डेटा आज आएंगे. इस वजह से ऑटो कंपनियों के स्टॉक फोकस में रहेंगे.
शुक्रवार को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय इंडेक्स ने पॉजिटिव ग्लोबल संकतों के बीच बढ़त हासिल की. बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी उछलकर 79,724.12 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ. सोमवार, 04 नवंबर, 2024 को ओपनिंग बेल से पहले ये स्टॉक फोकस में रह सकते हैं.
दूसरी तिमाही के आएंगे नतीजे
भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, एबीबी इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, आईआरसीटीसी, सुंदरम फाइनेंस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, केईसी इंटरनेशनल, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, बाजा इंडिया, रेमंड, जेके पेपर, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, आंध्रा पेपर जैसी कंपनियां आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
कॉर्पोरेट एक्शन
कोलगेट पामोलिव (इंडिया), ग्लोबल एजुकेशन, मनबा फाइनेंस, कजारिया सेरामिक्स, ओबेरॉय रियल्टी और पतंजलि फूड्स के शेयर आज एक्स डिविडेंट पर ट्रेड करंगे.
ऑटो स्टॉक
ऑटो कंपनियों के सेल्स के डेटा आज आएंगे. इस वजह से ऑटो कंपनियों के स्टॉक फोकस में रहेंगे.
जोमैटो
एडटेक स्टार्टअप एडोनमो ने 25 सितंबर को चुनिंदा नए निवेशकों से अतिरिक्त पूंजी जुटाई है और ज़ोमैटो ने इस फंड जुटाने में हिस्सा नहीं लिया. फंड जुटाने के चलते एडोनमो में ज़ोमैटो की हिस्सेदारी घटकर 17 फीसदी रह गई है, जो जनवरी 2022 में इसके निवेश के समय 19 फीसदी थी.
जेन टेक्नोलॉजीज
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट इस साल बढ़कर 62.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तुलना में 309 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. तिमाही के लिए रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 263 फीसदी बढ़कर 241.8 करोड़ रुपये हो गया. एबिटा पिछले साल की तुलना में 321 फीसदी बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉपिट मार्जिन 470 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 33.1 फीसदी हो गया.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इंडस्ट्री स्तर पर माइक्रोफाइनेंस बैंकों द्वारा अधिक लोन लेने की चिंताओं के बीच यह स्मॉल फाइनेंस बैंक यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहली बार बैंक ने कहा है कि वह मार्च 2025 तक लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा.