आज F&O सेगमेंट में इस शेयर में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने किया बैन

आज के कारोबार में एक स्टॉक में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा. NSE ने इस स्टॉक को बैन लिस्ट में डाल दिया है. आइए जानते हैं कि NSE ने ऐसा क्यों किया है.

F&0 Ban List Today Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, 21 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 1 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगाई है. मतलब आज इस स्टॉक में F&O सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. इस स्टॉक का नाम Manappuram Finance है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी.

बैन करने की वजह

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का यूज कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की इजाजत नहीं है.

NSE का दिशा-निर्देश

इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग की जाती है. साथ ही किसी भी नई पोजिशन खोलने पर सख्त प्रतिबंध है. इसके अलावा अगर कोई नई पोजिशन खोलने का प्रयास करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Tata Power vs Waaree Energies: किसमें कितना दम, देखें पूरी कुंडली

कैसा रहा था गुरुवार का बाजार

सेंसेक्स कल यानी 20 फरवरी को 203 अंक की गिरावट के साथ 75,735 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 19 अंक की गिरावट के साथ 22,913 के स्तर पर बंद हुआ था. BSE स्मॉलकैप 599 अंक चढ़कर 46,054 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में गिरावट और 28 में तेजी देखी गई थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के बैंकिंग, IT, फार्मा और FMCG सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स में गुरुवार को NTPC का स्टॉक 3.38 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा था. वहीं, HDFC BANK का स्टॉक 2.35 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.