शेयर बाजार में जारी गिरावट, 6 दिनों में निवेशकों के 18 लाख करोड़ स्वाहा, तो किन कंपनियों को हुआ फायदा?
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट जारी है. बाजार में अभी भी अस्थिरता बनी हुई है, और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण आने वाले कुछ समय तक और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल 6 दिनों में ही निवेशकों को 18 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

Share Market Loss: लगातार छह दिनों तक शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को ₹18 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. इस दौरान, BSE सेंसेक्स 3% गिर गया, जिसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ट्रेड वॉर को लेकर चिंता बताया जा रहा है.
सेंसेक्स का बुरा हाल
एक दिन पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिरकर 76,171.08 पर बंद हुआ, जो दिनभर के 122.52 अंकों (0.16%) की गिरावट को दर्शाता है. सेंसेक्स 75,388.39 के निचले स्तर तक भी पहुंच गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 फरवरी से अब तक सेंसेक्स 2,412.73 अंक (3.07%) गिर चुका है.
वहीं आज यानी 12 फरवरी को Nifty 50 इंडेक्स 12.3 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 23,045.25 पर बंद हो गया है. वहीं sensex 122.5 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 76,171 के स्तर पर बंद हो गया है.
मार्केट कैप में भारी गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹18,04,418 करोड़ घटकर ₹4,07,46,408.11 करोड़ (USD 4.69 ट्रिलियन) हो गया है.
सेंसेक्स में किन कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा?
सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनियां: महिंद्रा एंड महिंद्रा, ITC, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाइटन और इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया: बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
रिपोर्ट ने एक्सचेंज डेटा के अनुसार बताया कि, एक दिन पहले मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹4,486.41 करोड़ के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत टैपसे ने कहा कि, “मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा. एक दिन पहले मंगलवार को दिन की शुरुआत में 900 अंकों की गिरावट के बाद बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स आंशिक रूप से संभल सका. लेकिन IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में कुछ निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिससे बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.”
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि, “बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी मंगलवार को दिन के निचले स्तर से लगभग 250 अंकों की रिकवरी कर 23,045 पर बंद हुआ, केवल 26 अंकों (0.1%) की गिरावट के साथ.
Latest Stories

10 रुपये का स्टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्स की किस्मत

शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर
