बाजार में केवल आपका नहीं डूब रहा है पैसा, इन दिग्गजों के डूब गए 85000 करोड़, लिस्ट में एक से एक नाम

Share Market में लगातार कई दिनों से गिरावट जारी है, निवेशकों को भारी भरकम नुकसान हो रहा है. इसमें आम निवेशकों का पैसा तो डूब ही रही है लेकिन बाजार के कई दिग्गज भी नुकसान झेल रहे हैं. यहां जानें रेखा झुनझुनवाला, दमानी समेत किन इंवेस्टर्स का हो रहा कितना नुकसान...

शेयर बाजार में दिग्गजों के डूबे 85 हजार करोड़ Image Credit: Freepik/Canva

शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है, लगातार 6 दिन से बाजार लाल निशान में हैं. आज भी बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंक से ज्यादा गिरा और निफ्टी 207 अंक फिसला. आम रिटेलर्स को तो भारी नुकसान हो ही रहा है. लेकिन बाजार के धुरंधरों का क्या हाल है. रेखा झुनझुनवाला से लेकर दमानी और बाकी दिग्गजों को जमकर नुकसान हो रहा है. चलिए जानते हैं इन दिग्गजों के पोर्टफोलियो का हाल और ये कितने नुकसान में हैं.

मुकेश अंबानी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, इन्हें जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक 2.96 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है. बता दें कि अंबानी का ये नुकसान ओवरऑल है जो उनकी नेटवर्थ में से कम हुआ है. इनकी कुल नेटवर्थ फिलहाल 87.6 अरब डॉलर है.

गौतम अडानी

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक 8.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. फिलहाल इनकी नेटवर्थ 70.4 अरब डॉलर है. इससे अडानी की रैंक में भी बदलाव आ गया है, दुनियाभर में उनकी रैंक 18 से खिसकर 21 पर आ गई है.

रेखा झुनझुनवाला

ट्रेंडलाइन के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ दिसंबर 2024 में 40,588 करोड़ थी जो घट कर फरवरी 2025 में 17,898 करोड़ हो गई है. लगभग 55 फीसदी का नुकसान रेखा झुनझुनवाला को हुआ है.

फोटो सोर्स: trendlyne

राधाकिशन दमानी

ट्रेंडलाइन के अनुसार, सितंबर 2024 में राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ 2,29,827 करोड़ रुपये थी जो अब घट कर फरवरी 2025 में 1,67,758 करोड़ हो गई है.

फोटो सोर्स: trendlyne

आशीष कचोलिया

ट्रेंडलाइन के अनुसार, हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर आशीष कचोलिया की नेटवर्थ दिसंबर 2024 में 3,136 करोड़ थी जो फरवरी 2025 में घटकर 2,602 करोड़ हो गई है. इसमें 17 फीसदी की गिरावट है.

फोटो सोर्स: trendlyne

विजय केडिया

ट्रेंडलाइन के अनुसार, विजय केडिया की नेटवर्थ दिसंबर 2024 में 1,896 करोड़ थी जो गिरकर फरवरी 2025 में 1,519.5 करोड़ हो गई है. इसमें 19.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.

फोटो सोर्स: trendlyne