फिर ऑलटाइम हाई बनाकर गिरा बाजार, सेंसेक्स 131 अंक और निफ्टी 41 अंक फिसलकर हुआ बंद, आईटी में जमकर बिकवाली
सेंसेक्स आज 131 अकं गिरकर 82,948 के स्तर और निफ्टी 41 अंक फिसलकर 25,377 के लेवल पर बंद हुआ. आईटी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली.
आज सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स ने 83,303 और निफ्टी ने 25,478 का हाई बनाया. सेंसेक्स आज 131 अकं गिरकर 82,948 के स्तर और निफ्टी 41 अंक फिसलकर 25,377 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 33 शेयर लाल निशान में वहीं, 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आईटी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली.
ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज निफ्टी के टॉप गेनरों में आज श्रीराम फाइनेंस 4.22 फीसदी तेजी के साथ टॉप रहा वहीं दिग्गज टेक कंपनी टीसीएस (-3.50 ) फीसदी के साथ टॉप लूजर रहा. बाकी के शेयरों का हाल आप नीचे देख सकते हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल ये रहा?
आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. बजाज फाइनेंस 3.65 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा वहीं इसमें शामिल टीसीएस (-3.49 फीसदी) के साथ टॉप लूजर रहा. बाकी के शेयरों का हाल आप नीचे देख सकते हैंं.
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी की तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी की तेजी रही. वहीं, बैंकिंग सेक्टर में 0.85 फीसदी, मीडिया सेक्टर में 0.67 फीसदी और ऑटो सेक्टर में 0.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
वहीं, IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.94 फीसदी की गिरावट देखी गई. फार्मा, मेटल, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए.
कैसा रहा था कल का बाजार?
भारतीय शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को वैश्विक बाजारों के रुख के मुताबिक सतर्कता से आगे बढ़ता हुआ नजर आया है. सेंसेक्स 0.11% के साथ 90.88 अंक बढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ. दिन की शुरुआत में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की और नए शिखरों को छुआ. सेंसेक्स ने 83,152.41 अंक के साथ और निफ्टी ने 25,441.65 अंक के साथ 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर छुआ. इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी इसी सतर्कता के साथ बढ़ते दिखे. वहीं, एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं.