अंबानी-अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, शेयर बाजार की सुनामी ने डुबाए 4.8 अरब डॉलर
Share Market Crash: शेयर बाजार में आई सुनामी ने अडानी और अंबानी समेत दुनिया के दिग्गजों की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज करवाई है. इसके बाद भारत के दोनों दिग्गज 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं.
हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार ने निवेशकों को ऐसा झटका दिया कि इसने दिग्गजों की संपत्ति को हिला कर रख दिया. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार ही नहीं दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट ने अमीरों की लिस्ट में उलटफेर कर दिया. अडानी-अंबानी का नुकसान तो आपको चौंका ही देगा, क्योंकि दोनों दिग्गज 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं.
4 नवंबर को निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ की चपत लगी है. सेंसेक्स 1.18% की गिरावट के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ और निफ्टी 1.29% की गिरावट 23,990.35 पर बंद हुआ. लेकिन इस दौरान अडानी और अंबानी को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ गया.
अडानी-अंबानी की नेट वर्थ को लगा तगड़ा झटका
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीरों लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 17वीं रैंक पर है. बड़ी बात यह है कि एक दिन में अंबानी को 2.7 अरब डॉलर का नुकसान हो गया. इसके बाद अंबानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए. शेयर बाजार में भूचाल से पहले अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर थी जो अब 98.8 अरब डॉलर रह गई है.
वहीं गोतम अडानी की बात करें तो इनकी रैंक 18वीं हैं. अडानी की संपत्ति 2.06 अरब डॉलर से घट गई है और अब उनकी कुल संपत्ति 92.3 अरब डॉलर रह गई है.
दुनिया में किन 5 अमीरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?: अंडानी-अंबानी का नाम शामिल
- दुनियाभर के शेयर बाजार में डेंट का सबसे बड़ा झटका एलन मस्क को लगा है, मस्क को 4.39 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- इसके बाद, वॉरेन बफे को 2.76 अरब डॉलर को नुकसान हुआ.
- फिर, मुकेश अंबानी को 2.72 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को 2.23 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- और, गोतम अडानी को 2.06 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों को कितना नुकसान हुआ?
- एलन मस्क को 4.39 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- अमेजॉन के जेफ बेजोज को 1.94 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- मार्क जकरबर्ग को 2.23 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- ओरेकल के शेयरहोल्डर लेरी एलीजन को 53.8 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ.
- लग्जरी सामान बनाने वाले बर्नार्ड आरनॉल्ट को 35.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ.