बाजार खुलते ही सेंसेक्स 3,000 अंक टूटा, निफ्टी 1,000 अंक फिसला, ब्लैक मंडे तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड!
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार मे भयंकर गिरावट देखी जा रही है. सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3,000 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 1,000 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. इस दौरान आईटी इंइेक्स 5 फीसदी से ज्यादा और मेटल इंडेक्स लगभग 7 फीसदी टूटता दिख रहा है. आइए आपको बाकी बाजार का हाल बताते हैं.

Stock Market crashed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी, आज बाजार में रिकॉर्डतोड़ बिकवाली देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3,000 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 1,000 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक शेयरों में तेजी वहीं, 29 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. कारोबार के दौरान आईटी इंइेक्स 5 फीसदी से ज्यादा और मेटल इंडेक्स लगभग 7 फीसदी टूटता दिख रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर

इसे भी पढ़ें- ब्लैक मंडे की वापसी? स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 से ज्यादा की गिरावट, मची तबाही!
निफ्टी के लूजर

सभी इंडेक्स बुरी तरह टूटे

प्री-सेशन में बाजार
प्री-सेशन में बाजार में भयंकर गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 3,900 अंक लुढ़कर 71,379 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 1,200 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था.
FII-DII फ्लो
4 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 13,946.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 17,430.56 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 14,454.32 करोड़ के शेयर खरीदे और 16,174.64 करोड़ के शेयर बेचे थे.कई दिन बाद ऐसा हुआ कि विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशक दोनो की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली थी.
कैसा रहा था 4 अप्रैल को बाजार?
बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 4 अप्रैल को 930 अंकों की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 345 अंक फिसलकर 22,904 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 6.56 फीसदी टूटा था. फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट रही थी. ऑटो, मीडिया इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट से उबरा डॉव जोन्स और S&P 500

टैरिफ वॉर के बीच ये 3 स्टॉक करा सकते हैं बंपर कमाई, सिस्टमैटिक्स ने कहा 47% तक उछल सकता है ये शेयर

Sector Tracker: मार्च में कैसा रहा सीमेंट सेक्टर का हाल, कौनसा शेयर कर सकता है कमाल? सेंट्रम ने दिया टार्गेट
