2008 में भी मार्केट हुआ था क्रैश, लेकिन इन लोगों ने कमा लिया जमकर पैसा, जानें गिरावट में निवेश का फॉर्मूला

Share Market में गिरावट के बावजूद, निवेश करने के लिए यह एक अच्छा समय हो सकता है. इतिहास बताता है कि ऐसी गिरावट के समय निवेश करने वालों को सबसे ज्यादा मुनाफा होता है. निवेशकों को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोर्टफोलियो बनाने के लिए मजबूत स्टॉक्स चुनने चाहिए और नियमित अपडेट करना चाहिए. यहां जानें कैसे करें निवेश.

गिरते बाजार में ऐसे करें निवेश और बनाए मुनाफा Image Credit: Money9live/Canva

Share Market: शेयर बाजार में जारी गिरावट को पिछले दशकों में हुई बड़ी गिरावट के साथ तौला जा रहा है. कई निवेशक ऐसे हैं जो बाजार में पैसा डालने से बच रहे हैं, SIP तक रोक रहे हैं. लेकिन अगर आप थोड़ा सा गूगल सर्च करके देखेंगे तो पता चलेगा कि जिन्होंने मंदी के दौरान निवेश किया है, उन्होंने आने वाले वर्षों में जबरदस्त रिटर्न ही कमाया है. आज फिर से बाजार एक खरीदने का अवसर दे रहा है. तो कैसे करना है निवेश हम आपको कुछ स्ट्रेटेजी बताते हैं.

बड़े करेक्शन से गुजर रहा शेयर बाजार

इससे कई निवेशक परेशान हैं और इस उलझन में है कि बिकवाली करें या रिकवरी का इंतजार? जवाब इतिहास में है कि ऐसी गिरावट के समय निवेश करने वालों को ही सबसे ज्यादा मुनाफा होता है.

2008 मंदी का संकट

2008 में पूरी दुनिया के बाजार में मंदी आई थी. सेंसेक्स धड़ाम से गिर गया था और ब्लूचिप कंपनियों के शेयर भी क्रैश हो गए थे. लेकिन अगले 10 सालों में बाजार पूरी तरह से रिकवर हुआ और इन कंपनियों की वैल्यू कई गुना बढ़ गई. नीचे कंपनी का मार्केट कैप दिया है जो तेजी से बढ़ा है.

कंपनी का नामजनवरी 2008 (₹ करोड़)दिसंबर 2008 (₹ करोड़)दिसंबर 2019 (₹ करोड़)
इंफोसिस1,00,00564,0133,11,626
HDFC बैंक61,29042,4126,96,568
मारुति सुजुकी28,65315,0262,22,548
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड35,20114,29888,605
Siemens32,3759,68053,306
सोर्स: वैल्यू रिसर्च

2025 की गिरावट दे रही मौका?

इस साल हो रही इस गिरावट को बड़ा करेक्शन बताया जा रहा है, कोई मंदी नहीं है. बाजार में गिरावट इसलिए नहीं हो रही क्योंकि कंपनियां फेल हो रही हैं, बल्कि इसलिए हो रही है क्योंकि निवेशकों में डर और अनिश्चितता बनी हुई है.

वैल्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट बताती है कि यह पैटर्न बार-बार दिखा है. बाजार हमेशा रिकवर करता है. और जब रिकवर करता है, तो सबसे ज्यादा मुनाफा वही कमाते हैं जिन्होंने गिरावट के समय निवेश किया हो.

लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोर्टफोलियो

अगर आप सिर्फ अंदाजे से स्टॉक्स चुन रहे हैं तो ये सही तरीका नहीं है. इसके लिए आपको रिसर्च करनी ही होगी और फिर रणनीति बनेगी.

यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर स्टॉक की मजबूत है ऑर्डर बुक, एक साल में दे चुका है 125 फीसदी का रिटर्न

कैसे करें निवेश?

SIP शुरू करें: हर महीने निवेश करके अपने कॉस्ट को एवरेज करें. SIP आपको सही समय का इंतजार करने की बजाय लगातार सही कीमतों पर निवेश करने की सुविधा देता है.

लंपसम इंवेस्ट: अगर आपके पास फालतू पड़ा कैश है, तो यह उसे निवेश में लगाने का सबसे अच्छा मौका है. अभी स्टॉक्स कई सालों में सबसे सस्ते हैं.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.