अगर इन 7 नंबर से आए कॉल तो हो जाए अलर्ट, NSE ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा

क्या आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं? कुछ नाम ऐसे हैं जिनसे सतर्क रहना जरूरी है. जानिए एक्सचेंज द्वारा जारी की गई अहम चेतावनी और कैसे रखें खुद को सुरक्षित....

अगर इन 8 नंबर से आए कॉल तो हो जाए अलर्ट Image Credit: FreePik

अगर आप किसी की भी सलाह लेकर निवेश करते हैं तो यह सिलसिला आपको रोकने की जरूरत है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने हाल ही में लोगों को चेतावनी जारी की है कि बाजार में कई ऐसे लोग है जो निवेशकों को गलत सलाह देकर उनसे धोखाधड़ी कर रहे हैं. एनएसई ने ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी है.

दरअसल, एनएसई को यह जानकारी मिली है कि कुछ अनाधिकृत व्यक्ति और संस्थाएं निवेशकों को स्टॉक मार्केट में गारंटीड रिटर्न और निवेश टिप्स देने का झांसा दे रही हैं. एनएसई ने कथित धोखाधड़ी मामले से जुड़े कुछ लोगों का नाम और संस्थानों का नाम उजागर किया है. यह व्यक्ति फोन के जरिए अपने निवेशकों को टारगेट कर रहे हैं.

इन नाम और नंबर से बचें

  1. एक व्यक्ति जिसका नाम कृष्णा बताया जा रहा है, खुद को “गुडविल प्राइवेट लिमिटेड” और “गुडविल वेल्थ मैनेजमेंट” के सदस्य के तौर पर बताता है. यह व्यक्ति 6269447640” और “6269445107” नबंर से कॉल कर के स्टॉक मार्केट में गारंटीड रिटर्न देने की बात कर रहा है. हालांकि, गुडविल वेल्थ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने NSE को जानकारी दी है कि उपरोक्त व्यक्ति और संस्था का उनसे कोई संबंध नहीं है. बता दें, गुडविल वेल्थ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड ट्रेडिंग मेंबर है.
  2. मनीष पटेल नामक शख्स टेलीग्राम चैनल और फोन कॉल के जरिए कथित धोखाधड़ी का बिजनेस चला रहा है. मनीष “श्रुति ट्रेडर” नामक टेलीग्राम चैनल के तहत से निवेशकों से फंड मांग रहा है. साथ ही यह “8114479908” और “8696466937” नंबर का इस्तेमाल कर रहा है.
  3. कथित धोखाधड़ी मामले में एनएसई ने कबीर मान नामक शख्स का जिक्र भी किया है. यह “9479602965” नंबर से कॉल कर के लोगों को निवेश की भ्रामक जानकारी दे रहा है.
  4. निशा सिंह नामक महिला खुद को “केयर ग्रोथ रिसर्च” का मेंबर बताती है और फोन के जरिए अपने कथित जालसाजी को अंजाम दे रही है. निशा सिंह लोगों से जालसाजी करने के लिए “8959693690” और “9977762872” नंबर का इस्तेमाल करती हैं.

निवेशकों के लिए सलाह

NSE ने अपने नोटिस में निवेशकों को किसी भी जालसाजी से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों को उनके बचाव के लिए कुछ टिप्स दिए हैं: