अमेरिकी बाजार की बिकवाली का असर, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 23,000 के नीचे; मेटल और फार्मा शेयर बुरी तरह पिटे
4 अप्रैल के कारोबारी सत्र बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार की बिकवाली का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 10 बजकर 46 मिनट पर 800 अंक गिरकर 75,501 के लेवल पर वहीं निफ्टी 278 अंकों की गिरावट के साथ 22,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स 10 बजकर 46 मिनट पर 800 अंक गिरकर 75,501 के लेवल पर वहीं निफ्टी 278 अंकों की गिरावट के साथ 22,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 3 शेयरों में तेजी तो 27 में गिरावट देखी जा रही है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में देखने को मिल रही है.
निफ्टी के गेनर

इसे भी पढ़ें- Mazagon Dock में सरकार बेच रही 4.83% हिस्सेदारी, 8 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका!
निफ्टी के टॉप लूजर

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

FII-DII फ्लो
3 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 9,681.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,487.91 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 11,567.21 करोड़ के शेयर खरीदे और 11,345.74 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट बिकवाली -2,806.00 करोड़ रुपये रही थी.
कैसा रहा था कल का बाजार?
बीते कारोबारी दिन यानी 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 76,295 के स्तर पर बंद हुआ थी. वहीं निफ्टी में भी 82 फिसलकर 23,250 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी रही थी. IT, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखी गई थी. TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयर करीब 4 फीसदी टूटते नजर आए थे. वहीं पावर और फार्मा के शेयर में शानदार बढ़त रही थी .
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कोविड के बाद ब्रिटेन के बाजार में सबसे बड़ी गिरावट, ट्रंप के टैरिफ ने बुरी तरह झकझोरा

Gensol Engineering की बढ़ सकती है मुश्किल! सेबी के जांच के घेरे में है कंपनी, 3 महीने में 78 फीसदी टूटे शेयर

US Market Crash: 125 अरब डॉलर प्रति मिनट की स्पीड से 20 मिनट में खाक हुए 2 लाख करोड़ डॉलर
