बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी सेक्टर के शेयरों में रैली
8 अप्रैल के कारोबारी सत्र बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 74,255 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 353 अंक उछलकर 22,515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Opening Bell: कल की भयंकर गिरावट के बाद आज, 8 अप्रैल को भारतीय बाजार जोरदार रैली करता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 74,255 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 353 अंक उछलकर 22,515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा तेजी मेटल और रियल्टी के शेयरों में देखने को मिल रहा है.
ये रहे टॉप गेनर

ये रहे टॉप लूजर

सेंसेक्स के सभी शेयर चढ़े

इसे भी पढ़ें- Tata Group का ये स्टॉक फिर चर्चा में, 5 साल में दे चुका 877 फीसदी का रिटर्न, पावर सेक्टर की है कंपनी
सेक्टोरल इंडेक्स में रौनक

FII-DII फ्लो
7 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 13,372.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 22,412.28 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 26,528.23 करोड़ के शेयर खरीदे और 14,405.78 करोड़ के शेयर बेचे थे. कल घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही वहीं, घरेलू निवेशकों को नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.
कल दिखा था बाजार में भयंकर गिरावट
शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को साल की दूसरी बड़ी गिरावट आई थी. सेंसेक्स 2226 अंक यानी 2.95 फीसदी गिरकर 73,137 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 742 अंक यानी 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,161 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट रही थी. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 7 फीसदी तक गिरावट रही. जोमैटो का शेयर 0.17 फीसदी ऊपर बंद हुआ था. NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 6.75 फीसदी गिरा था. रियल्टी में 5.69 फीसदी गिरावट रही थी. ऑटो, फार्मा, सरकारी बैंक, ऑयल एंड गैस और आईटी सेक्टर 4 फीसदी नीचे बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ ने फिर अमेरिकी मार्केट को झकझोरा, 6 फीसदी टूटा एनवीडिया का शेयर, टेक कंपनियों के स्टॉक भी गिरे

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन Sensex-Nifty में हरियाली, मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ बढ़ा

भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां
