ट्रंप के नए टैरिफ से थर्राया बाजार, सेंसेक्स 400 अंंक फिसला, मेटल और IT शेयरों में भारी दबाव

9 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक फिसलकर 73,840 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 162 अंक गिरकर 23,373 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स के महज 7 शेयरों मे ही तेजी देखी गई.

स्टॉक मार्केट में गिरावट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज, भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई. जिसकी वजह चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 104 फीसदी टैरिफ लगाना रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक फिसलकर 73,840 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 162 अंक गिरकर 23,373 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. कारोबार के दौरान मेटल और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. वहीं ऑटो शेयर दौड़ते दिखे. इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 में तेजी तो 23 में गिरावट देखी गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-लूजर

सोर्स-NSE

प्री-सेशन में बाजार में निफ्टी 400 अंकों से ज्यादा टूटा

प्री-सेशन में बाजार में गिरावट देखी गई है. प्री-सेशन में निफ्टी 425 अंक गिरकर 22,110 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. वहीं सेंसेक्स 104 अंक फिसलकर 74,122 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. आज अमेरिकी बाजार सहित सभी एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई.

विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों को खरीद-बिक्री के आंकड़े

8 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 13,687.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 18,681.86 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 14,363.74 करोड़ के शेयर खरीदे और 11,266.50 करोड़ के शेयर बेचे थे. पिछले कई दिनों से विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली. जिसका असर भारतीय बाजार पर असर देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी बाजार में बिकवाली से सेंटीमेंट बिगड़ा, Vodafone Idea, BPCL, GAIL India समेत इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें

कल बाजार में लौटी थी रिकवरी

ब्लैक मंडे के मार्केट क्रैश के बाद मंगलवार को बाजार में रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स 1135 अंक यानी 1.55 चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 374 अंक या 1.69 फीसदी उछलकर 22,535 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान मीडिया, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी थी. निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4.72 फीसदी चढ़ा था. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स करीब 2.50 फीसदी चढ़ते नजर आए थे. FMCG, आईटी और ऑटो में करीब 2 फीसदी की तेजी रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.