बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा उछला, IT शेयर दौड़े तो मेटल, फार्मा, FMCG स्टॉक लुढ़के
नए वित्त वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182 अंक उछलकर 76,169 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 23,192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
Stock Market Opening Bell: बुधवार के कारोबारी दिन यानी आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182 अंक उछलकर 76,169 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 23,192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखी जा रही है. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में देखी जा रही है. वहीं आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप-लूजर
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
इसे भी पढ़ें- 74 रुपये से 5,600 तक की सरपट रैली, टाटा समूह के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति!
FII-DII फ्लो
1 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 10,480.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,381.83 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 12,699.83 करोड़ के शेयर खरीदे और 8,377.25 करोड़ के शेयर बेचे थे. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी से ज्यादा बिकवाली हावी रही थी.
कैसा रहा था कल का बाजार?
1 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 1390 अंक गिरकर 76,024 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी करीब 353 अंक की गिरावट के साथ 23,165 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही थी. HCL टेक, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस में सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुए थे. NSE के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट रही थी. सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो रियल्टी में 3.11 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.50 फीसदी, IT में 2.45 फीसदी, फार्मा में 1.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक में 1.21 फीसदी की गिरावट रही थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.