टैरिफ राहत से उछला बाजार, सेंसेक्स में 1,100 अंकों की तेजी, निफ्टी के सभी इंडेक्स में रैली
बीते सत्र की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजार में शुरुआती कारोबार में शानदार रैली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंकों की तेजी के साथ 74,955 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 360 अंक उछलकर 22,753 कारोबार कर रहा था. साथ ही निफ्टी के सभी इंडेक्स में शानदार तेजी देखी गई.

Stock Market Opening Bell: आज, 11 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत शानदार तेजी में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंकों की तेजी के साथ 74,955 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 360 अंक उछलकर 22,753 कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा तेजी मेटल और फार्मा के शयरों में देखी गई. आइए बाकी का हाल जानते हैं.
निफ्टी के गेनर

निफ्टी के लूजर, महज 2 शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

FIIs-DIIs के आंकड़े
9 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 11,959.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,317.18 करोड़ के शेयर बेचते नजर आए. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 13,990.17 करोड़ के शेयर खरीदे और 11,013.51 करोड़ के शेयर बेचे थे. बुधवार को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू -4,358.02 करोड़ रुपये रही थी.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर में 47 फीसदी अपसाइड का पोटेंशियल, Emkay Global का दावा- 300 रुपये तक जाएगा
बुधवार को रही थी बाजार में बिकवाली
बुधवार यानी 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई थी. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स बुधवार को 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ यानी 379.93 अंक टूटकर 73,847.15 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए थे. नेस्ले इंडिया इस दौरान 3.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा था. वहीं, 3.43 फीसदी गिरावट के साथ SBI टॉप लूजर स्टॉक रहा था. निफ्टी भी बुधवार को निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ यानी 136.70 अंक टूटकर 22,399.15 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 18 स्टॉक हरे निशान में रहे, जबकि शेष 32 लाल निशान में बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हुंडई, स्विगी सहित 22 कंपनियों का खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, 2.36 लाख के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध

क्रिप्टो में भी यूज होता है SIP वाला फॉर्मूला, सेफ्टी के साथ मिलता है ज्यादा रिटर्न

5 साल में 14,600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न! अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, रखें रडार पर!
