ट्रंप के टैरिफ राहत से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 1,500 अंक उछला, निफ्टी 23,000 पार, सभी इंडेक्स में तेजी
15 अप्रैल के कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,519 अंकों की तेजी के साथ 76,722 के लेवल पर वहीं निफ्टी 481 अंक उछलकर 23,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.
Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. टैरिफ से कुछ टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स को अस्थायी छूट मिलने का असर बाजार पर देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,519 अंकों की तेजी के साथ 76,722 के लेवल पर वहीं निफ्टी 481 अंक उछलकर 23,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. इसके अलवा सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में देखने को मिली थी.
सेंसेक्स के सभी शेयर उछले
निफ्टी के गेनर
निफ्टी के लूजर ( महज 1 शेयर में गिरावट)
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
आज, शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- 3 साल में 408 फीसदी का रिटर्न, अब 10 गुना सस्ता होने जा रहा शेयर, हाल में दिया था बोनस
FII-DII के आंकड़े
11 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 18,058.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 20,577.93 करोड़ के शेयर बेचते नजर आए. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 14,129.38 करोड़ के शेयर खरीदे और 10,370.11 करोड़ के शेयर बेचे थे. बुधवार को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू -2,519.03 करोड़ रुपये रही थी. वहीं, घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.
कैसा रहा पिछला कारोबारी दिन
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 11 अप्रैल को सेंसेक्स 1310 अंक या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी करीब 429 अंक उछलकर 22,829 बंद हुआ था. इस दौरान के NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी देखने को मिली थी. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09 फीसदी की तेजी रही थी. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.19 फीसदी, फार्मा 2.43 फीसदी, ऑयल एंड गैस 2.20 फीसदी और ऑटो 2.03 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.