2 दिन की रैली के बाद बाजार अलर्ट, सेंसेक्स 96 अंक फिसला, फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली; सरकारी बैंक के शेयर उछले

16 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला. बीते 2 दिन से बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 76,658 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 40 अंक फिसलकर 23,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान ऑटो के शेयरों में दबाव देखने को मिला.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की शानदार रैली के बाद आज बाजार लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 76,658 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 40 अंक उछलकर 23,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 में तेजी तो 21 में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो के स्टॉक्स में देखी गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स में कहां तेजी, कहां बिकवाली?

सोर्स-NSE

FII-DII के आंकड़े

15 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 25,103.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 19,037.68 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 19,037.68 करोड़ के शेयर खरीदे और 13,211.11 करोड़ के शेयर बेचे थे. मंगलार को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. वहीं, घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू नेगेटिव रही थी.

बीते कारोबारी सत्र में बाजार में दिखी शानदार रैली

बीते कारोबारी दिन यानी, 15 अप्रैल को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1578 अंक या 2.10 फीसदी चढ़कर 76,735 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 500 अंक यानी 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 23,329 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी देखी गई थी. इंडसइंड बैंक में 6.70 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.61 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 4.50 फीसदी, एक्सिस बैंक में 4.23 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स में 4.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में उछाल देखी गई थी. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी में 5.64 फीसदी, ऑटो में 3.39 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.28 फीसदी, मेटल में 3.20 फीसदी और मीडिया में 2.97​​​​​​ फीसदी की रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.