शानदार तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछला, IT इंडेक्स में तेजी, वहीं FMCG स्टॉक्स फिसले
21 अप्रैल को बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. यूं कहें तो हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत जोरदार हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 564 अंक तेजी के साथ 79,119 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 143 अंक उछलकर 23,995 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
Stock Market Opening Bell: आज बाजार हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 564 अंक तेजी के साथ 79,119 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 143 अंक उछलकर 23,995 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी तो 15 में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी IT शेयरों में देखने को मिला. वहीं MFCG शेयरों में गिरावट देखने को मिला.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल( एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो- 50:50)
इसे भी पढ़ें- 40 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं ये स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा ग्रुप का भी शेयर शामिल
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
FII-DII के आंकड़े
17 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 18,210.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,542.47 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 13,773.79 करोड़ के शेयर खरीदे और 15,779.94 करोड़ के शेयर बेचे थे. बुधवार को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू 4,667.94 करोड़ रुपये रही थी. वहीं बुधवा
कैसा रहा पिछला कारोबारी दिन?
17 अप्रैल के कारोबारी सत्र, सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 414 अंक उछलकर 23,852 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही थी. जोमैटो 4.37 फीसदी, ICICI बैंक 3.68 फीसदी, एयरटेल 3.63 फीसदी, सनफार्मा 3.50 फीसदी और SBI 3.28 फीसदी ऊपर बंद हुए थे. मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट नजर आई थी. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी देखी गई थी. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05 फीसदी, सरकारी बैंक 1.64 फीसदी, ऑयल एंड गैस 1.23 फीसदी और ऑटो में 1.03 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.