बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, मेटल स्टॉक्स में बंपर तेजी, IT शेयर फिसले

22 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हल्की तेजी में हुई थी. जिसके बाद बाजार में दबाव बढ़ा और बाजार गिर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंकों की गिरावट के साथ 79,379 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 12 अंक फिसलकर 24,115 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान मेटल स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी गई.

22 अप्रैल को कैसा खुला बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की शानदार रैली के बाद आज, 22 अप्रैल को भी बाजार हरे निशान में खुला था. जिसके बाद बाजार में चाल बदली और लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंकों की गिरावट के साथ 79,379 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 12 अंक फिसलकर 24,115 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 में तेजी तो 18 शेयरों में गिरावट देखी गई. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मेटल स्टॉक्स में देखने को मिली. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट IT स्टॉक्स देखी गई.

सेंसेक्स के गेनर-लूजर

सोर्स-BSE

निफ्टी के गेनर

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि BSE के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्च से अब तक 70 फीसदी की जबरदस्त छलांग

निफ्टी के लूजर

सोर्स-NSE

FII-DII के आंकड़े

21 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू काफी टाइम बाद पॉजिटिव रही. विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 11,711.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,741.55 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 15,619.61 करोड़ के शेयर खरीदे और 15,373.02 करोड़ के शेयर बेचे थे.

कैसा रहा सोमवार का बाजार?

बीते कारोबारी दिन यानी, 21 अप्रैल को बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 79,408 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 273 अंक उछलकर 24,125 के स्तर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार रैली देखने को मिली थी. जिससे बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. बैंक निफ्टी 1,014 अंक चढ़कर 55,304 पर बंद हुआ था.इसके अलावा बैंकिंग के अलावा आज IT और मेटल शेयर्स में भी बढ़त रही थी. इस दौरान सेंसक्स के 30 में से 7 गिरावट वहीं, 23 शेयरों में गिरावट देखी गई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.