बाजार में रैली जारी, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा चढ़ा, IT शेयरों में तूफानी तेजी
23 अप्रैल को बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 517 अंक तेजी के साथ 80,112 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 143 अंक उछलकर 24,319 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार में निफ्टी के सभी इंडेक्स में तेजी देखी गई.

Stock Market Opening Bell: आज, 23 अप्रैल को बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 517 अंक तेजी के साथ 80,112 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 143 अंक उछलकर 24,319 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 में तेजी वहीं, 2 में गिरावट देखी गई. कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स में तेजी रही. अगर सेक्टोरल इंडक्स की बात करे तो सबसे ज्यादा तेजी IT और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

Bajaj Broking Research का बाजार पर नजरिया
Bajaj Broking Research के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जो पिछले चार सालों में सबसे मजबूत पांच दिन की तेजी रही. इस तेजी की प्रमुख वजहें रहीं – बड़ी कंपनियों के शेयरों की भारी खरीदारी, डॉलर की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट. इन सबने मिलकर निवेशकों के मनोबल को बढ़ाया. साथ ही, अमेरिका के साथ ट्रेड को लेकर बातचीत और टैरिफ छूट जैसे फैसलों ने भी बाजार को बल दिया. बैंकिंग सेक्टर ने सबसे आगे रहकर इस तेजी का नेतृत्व किया, क्योंकि महंगाई के आंकड़े थोड़े नरम आए और अच्छे मानसून की भविष्यवाणी से यह उम्मीद भी जगी कि रिजर्व बैंक भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है.
मंगलवार को निफ्टी ने अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए साल 2025 की नई ऊंचाई 24,242 पर बनाई और दिन का अंत 24,167 अंकों पर किया. फिलहाल निफ्टी 24,200 से 24,300 के बीच की रेजिस्टेंस रेंज को टेस्ट कर रहा है. अगर यह 24,300 के ऊपर टिकता है तो आने वाले समय में यह 24,550 और फिर दिसंबर 2024 के उच्च स्तर 24,850 तक भी जा सकता है.
FII-DII के आंकड़े
22 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 16,702.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 15,412.09 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 15,154.16 करोड़ के शेयर खरीदे और 16,039.79 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.
इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में 26 फीसदी चढ़ा शेयर, भाव 2 रुपये से कम, जल्द हो सकता है स्टॉक स्प्लिट!
कैसा रहा पिछला कारोबारी दिन
बीते कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 79,596 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 42 अंक की तेजी के साथ 24,167 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में रही थी. ITC, HUL, M&M, HDFC बैंक और जोमैटो में 2.50 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए थे. इंडसइंड बैंक का शेयर 4.73 फीसदी फिसला था. वहीं, पावर ग्रिड, एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 2.3 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी. अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 गिरकर बंद हुए थे. हालांकि, NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी में 2.42 फीसदी, FMCG में 1.89 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.50 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.80 फीसदी और सरकारी बैंक में 0.75 फीसदी की तेजी रही थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Maharashtra Scooters देगी 600 फीसदी का डिविडेंड, गोली की तरह भागे शेयर; मुनाफा 51530 फीसदी बढ़ा

Cyient DLM के शेयरों में 12% का उछाल, Q4 के नतीजों के बाद खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक!

Suzlon Energy को NTPC Green से मिला मेगा ऑर्डर, शेयरों में हलचल, MOSL की राय 70 रुपये जाएगा भाव!
