Stock Market Holiday for Eid 2025: ईद पर 31 मार्च या 1 अप्रैल कब बंद रहेगा बाजार? यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
वित्त वर्ष 2024-25 का समापन मजबूती के साथ होने के बाद निवेशक नए वित्त वर्ष यानी 2025-26 में निवेश के लिए तैयार हैं, लेकिन उनमें कंफ्यूजन है कि ईद की वजह से मार्केट किस दिन बंद रहेगा. अगर आप भी उलझन में हैं कि 31 मार्च या 1 अप्रैल किस दिन मार्केट बंद रहेगा, आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे.

Stock Market Holiday for Eid-ul-Fitr 2025: वित्त वर्ष 2024-25 भारतीय शेयर बाजार के लिए 5 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था. 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष यानी 2025-26 का आगाज होने वाला है, ऐसे में निवेशक नए निवेश के लिए उत्सुक हैं, मगर वो इस बात को लेकर उलझन में हैं कि ईद-उल-फितर के चलते शेयर बाजार में छुट्टी किस दिन होगी. क्या 31 मार्च को बाजार बंद रहेगा या 1 अप्रैल को कारोबार नहीं होगा. निवेशकों के इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए BSE और NSE ने आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर जारी किया है.
ईद-उल-फितर की सटीक तारीख पहले से तय नहीं होती, क्योंकि ये चांद दिखने के बाद निर्धारित की जाती है. ऐसे में कुछ का मानना है कि यह 31 मार्च को होगी, जबकि अन्य इसे 1 अप्रैल को मान रहे हैं. हालांकि BSE और NSE के मुताबिक ईद-उल-फितर के अवसर पर 31 मार्च 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी इस दिन कोई कामकाज नहीं होगा.
MCX में भी नहीं होगा कामकाज
ईद-उल-फितर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 2025 भी 31 मार्च की सुबह (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) तक बंद रहेगा, हालांकि, शाम को ट्रेडिंग शुरू होगी. यह शाम 5:00 बजे से रात 11:00 या 11:30 बजे तक खुला रहेगा. बता दें इससे पहले 14 मार्च को होली पर बाजार बंद था.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया में सरकार ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 36,950 करोड़ रुपये का डील; शेयरों पर दिखेगा असर?
2025 में और कब बंद रहेंगे बाजार?
2025 में भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिनों तक बंद रहेगा. ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहार और अहम दिनों के कारण होगी. इस साल पड़ने वाली छुट्टियों का कैलेंडर कुछ इस तरह है.
- 10 अप्रैल – महावीर जयंती
- 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
- 1 मई – महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर – दिवाली
- 22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर – गुरुपर्ब
- 25 दिसंबर – क्रिसमस
Latest Stories

स्मॉल कैप फंड में निवेश करने से पहले जान लें ये ट्रिक! आएंगे बहुत काम

अगर BSE डाउन हो जाए तो NSE पर कर सकेंगे ट्रेडिंग, बिना किसी रुकावट के कारोबार के लिए नया नियम लागू

Nifty Outlook: अप्रैल में कहां और कैसे मिलेगा मुनाफा, क्या कहती है ACMIIL की अल्फा ट्रेंड रिपोर्ट?

Penny Stock: 50 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख को बनाया 2.9 करोड़, फिर उछले शेयर



