अप्रैल में तीन दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, नोट कर लीजिए तारीख

आपको अप्रैल में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपनी प्लानिंग पहले ही कर लें. इस दौरान NSE और BSE में कोई लेन-देन नहीं होगा. यानी ट्रेडिग एक्टिविटी बंद रहेगी. आइए आपको पूरी छुट्टियों की लिस्ट बताते हैं.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे. Image Credit: Getty Images, canva

Stock Market Holidays in April 2025: बाजार में ऐसा बहुत कम होता है जब बाजार में हॉलिडे देखने को मिले. बाजार में छुट्टी की खबर से निवेशकों को काफी राहत होता है जिससे वे अपनी हॉलिडे प्लान कर लेते हैं. इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में साल 2025 के दौरान कुल 14 दिन हॉलिडे रहेगा. अब तक, फरवरी और मार्च में तीन छुट्टियां हो चुकी हैं – महाशिवरात्रि (26 फरवरी), होली (14 मार्च) और ईद उल-फ़ित्र (31 मार्च). आइए बाकी छुट्टियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां

इन दिनों भी बंद रहेगा बाजार

2025 में बीएसई और एनएसई इन तारीखों को बंद रहेंगे. जिस कारण निवेशक ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- FII ने इन 3 स्टॉक्स में किया बड़ा निवेश, क्‍या आपके है इनमें से कोई शेयर

31 मार्च को बाजार रहेगा बंद

सोमवार, 31 मार्च 2025 को ईद उल-फ़ित्र के अवसर पर शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) इस दिन शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक खुलेगा जबकि नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पूरी तरह बंद नजर आएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.