2025 में वीकेंड के अलावा 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें किस दिन रहेगी छुट्टी, आ गई पूरी लिस्ट

Stock market holidays 2025: साल 2025 में स्टॉक मार्केट में 14 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिनमें से कुछ वीकेंड पर पड़ेंगी. ट्रेडिंग बंद रहने के कारण निवेशकों को इन तारीखों पर ध्यान देना जरूरी है. यहां चेक करें हॉलिडे की लिस्ट और उस हिसाब से अपने इंवेस्टमेंट को प्लान करें...

शेयर बाजार की छुट्टियों का कैलेंडर Image Credit: Canva

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने 2025 के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर को जारी कर दिया है. इसमें आपको पता चलेगा कि शेयर बाजार किस दिन बंद रहेगा. साल 2025 में पहली छुट्टी 26 फरवरी 2025 को आएगी जिस दिन महाशिवरात्रि है. कुल मिलाकर, 2025 में 14 ट्रेडिंग दिन ऐसे होंगे जब BSE और NSE में ट्रेडिंग छुट्टी की वजह से बंद रहेंगी. यहां आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.  

स्टॉक एक्सचेंज NSE ने अपने सर्कुलर में कहा है कि, “2025 के लिए स्टॉक मार्केट हॉलिडे ट्रेडिंग कैलेंडर को नोटिफाय किया जा रहा है, जिसमें सभी जरूरी छुट्टियों की लिस्ट शामिल है.”  
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग  की बात करें तो यह 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार को होगी, इसके समय की घोषणा बाद में की जाएगी.  

2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट  

  • 26 फरवरी 2025, बुधवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी
  • 14 मार्च 2025, शुक्रवार को होली
  • 31 मार्च 2025, सोमवार को ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
  • 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को श्री महावीर जयंती                    
  • 14 अप्रैल 2025, सोमवार को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती          
  • 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को गुड फ्राइडे
  • 01 मई 2025, गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त 2025, बुधवार को गणेश चतुर्थी
  • 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा      
  • 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार को दिवाली लक्ष्मी पूजा
  • 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को दिवाली
  • 05 नवंबर 2025, बुधवार को प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जयंती)
  • 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को क्रिसमस                          

यह भी पढ़ें: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स पर लग सकती है रोक! NGT का बड़ा आदेश

ध्यान रहे फरवरी, मई, नवंबर, और दिसंबर में 1-1 छुट्टी है, मार्च और अगस्त में 2-2 छुट्टियां, अप्रैल और अक्टूबर में 3-3 छुट्टियां आएंगी.

  • इसके अलावा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस रविवार को है.
  • 06 अप्रैल 2025, रविवार को श्री राम नवमी है.          
  • 07 जून 2025, शनिवार को बकरी ईद है.
  • 06 जुलाई 2025, रविवार को मुहर्रम है.            

इन सभी छुट्टियों के दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट्स में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी. करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसीट (EGR), MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.