लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा फिसला, आईटी और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली

1 अप्रैल के दिन बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 402 अंक गिरकर 77,012 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 92 अंक फिसलकर 23,426 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आइए निफ्टी के शेयरों का हाल जानते हैं.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, 1 अप्रैल को बाजार गिरावट में खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 402 अंक गिरकर 77,012 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 92 अंक फिसलकर 23,426 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट तो महज 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और रियल्टी सेक्टर्स में देखी जा रही है.

निफ्टी के गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

FII-DII फ्लो

28 मार्च के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 11,508.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 15,861.29 करोड़ के शेयर बेचे. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 16,920.46 करोड़ के शेयर खरीदे और 9,273.97 करोड़ के शेयर बेचे थे. कई दिनों बाद विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का ऑर्डर बुक मार्केट कैप से 5 गुना ज्यादा, पावर ट्रांसमिशन, रेलवे जैसे सेक्टर्स में फैला कारोबार!

बीते कारोबारी दिन कैसा रहा था बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को सेंसेक्स 198 अंक गिरकर 77,414 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 72 अंकों की गिरावट के साथ 23,519 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों मे से 11 में तेजी जबकि 19 में गिरावट रही थी. इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी की गिरावट रही थी. जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, HUL और ICICI बैंक में करीब 1 फीसदी की तेजी रही थी. इस दौरान NSE के 50 शेयरों में से 19 में तेजी जबकि 31 में गिरावट देखी गई थी. सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 2.29 फीसदी फिसलता नजर आया था. निफ्टी आईटी में 1.76 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.42 फीसदी की गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.