GMP में Mamata Machinery का जलवा, Concord Enviro का फीका प्रदर्शन; जानें 6 IPOs का हाल

शेयर बाजार में गुरुवार को कई कंपनियों के आईपीओ ने एंट्री की. कुछ ने ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया, तो कुछ ने धीमी शुरुआत से निवेशकों को चौंका दिया. जानिए इन छह आईपीओ की पहली दिन कितना सब्सक्रिप्शन म्ला और निवेशकों का रिस्पॉन्स क्या रहा.

19 दिसंबर को खुलने वाले आईपीओ का क्या रहा हाल Image Credit: Money9 Live

दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार यानी 19 सितंबर को स्टॉक के मामले में भले ही हाहाकार मचा हो लेकिन आईपीओ का बाजार कुछ के लिए गुलजार रहा. गुरुवार को 6 कंपनियों ने बाजार में डेब्यू किया. ये 6 कंपनियां है- Transrail Lighting IPO, DAM Capital Advisors, Mamata Machinery IPO, Concord Enviro Systems IPO, Sanathan Textiles IPO, Newmalyalam Steel NSE SME.

बाजार में खुलते ही इनमें से चार के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धमाल मचा रखा है वहीं दो की रफ्तार धीमी दिखी. वहीं अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो जहां किसी IPO को पहले ही दिन करीब 1700 फीसदी का सब्‍सक्रिप्‍शन मिला वहीं किसी को 6 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ ही अपना पहला दिन खत्म करना पड़ा.

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ

ट्रांसरेल लाइटिंग को पहले दिन निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कंपनी के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट पर 50 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं. IPO का प्राइस बैंड 432 रुपये है यानी शेयर की लिस्टिंग 609 रुपये पर हो सकती है. पहले दिन इसे 213 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.

डैम कैपिटल एडवाइजर

यह शेयर भी ग्रे मार्केट में 60 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. इसका GMP 453 रुपये पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इसका आईपीओ प्राइस 283 रुपये है. वहीं आईपीओ बुकिंग में भी कंपनी ने निवेशकों को खुब लुभाया. पहले दिन करीब 300 फीसदी तक सब्सक्राइब किया गया.

ममता मशीनरी

पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर ममता मशीनरी का आईपीओ खुलते ही निवेशकों का पसंदीदा हो गया. साथ ही GMP रुझानों के मुताबिक यह आईपीओ शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपये है लेकिन ग्रे मार्केट में 82 फीसदी की बढ़त 443 रुपये की लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.निवेशको ने भी इसकी जमकर बुकिंग की. पहले ही दिन आईपीओ को 1670 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने मिलाया केनरा बैंक से हाथ, गिरते मार्केट में भी शेयरों में आया उछाल

कॉनकॉर्ड एनवायरो

यह आईपीओ 500.33 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है जिसका प्राइस बैंड 665-701 रुपये तय किया गया है. 19 दिसंबर को खुलने वाला यह आईपीओ ग्रे मार्केट में तो फिका दिखा ही साथ ही निवेशकों ने भी इसमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. आईपीओ 70 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है. यानी GMP की माने तो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को केवल 9 फीसदी का मुनाफा होगा. आईपीओ की बुकिंग भी महज 6 फीसदी हुई.

सनातन टेक्सटाइल

सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर भी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को इसका जीएमपी 60 रुपये था, जो इश्यू प्राइस से 18.6 प्रतिशत ज्यादा है. 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 305-321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. GMP के आंकड़े के मुताबिक आईपीओ की लिस्टिंग 381 रुपये पर हो सकती है.

न्यू मलयालम स्टील

बाजार में खुलते ही इस आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसके साथ ही GMP ने भी उछाल मारी. इस आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर फाइवल किया गया था. फिलहाल ग्रे मार्केट में यह 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के दिन इसके शेयर की कीमत 120 रुपये रहने की संभावना है. हालांकि निवेशकों ने इसे 238 फीसदी के आंकड़े के साथ ओवर सब्सक्राइब किया.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. इस खबर में GMP संबंधित सिर्फ जानकारी दी गई है. मनी9लाइव निवेशकों को सलाह देता है कि जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.