इन 3 वजहों से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 1,000 अंक उछला, निफ्टी 24,000 पार; बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

बैंकिंग सेक्टर की मजबूती, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और JD Vance की भारत यात्रा के चलते बाजार में पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. एक लंबी गिरावट के बाद निफ्टी फिर से 24,000 के लेवल को पार किया है. जो बाजार के लिए पॉजिटिव साइन है.

स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी. Image Credit: Canva

Why Stock Market Rally Today: 21 अप्रैल को शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई. उसके चंद मिनटों बाद बाजार में तेजी और ज्यादा बढ़ गई. मार्केट में लगातार पांचवें दिन तेजी का दौर जारी रहा. सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा का उछाल आया और निफ्टी ने फिर से 24,000 का स्तर पार कर लिया. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह बैंकिंग, आईटी, एनर्जी और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी रही. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी वजह से जिसके नाते सेंसेक्स और निफ्टी उड़ान भर रहे हैं.

सोर्स-TradingView

बैंकों के शानदार Q4 नतीजे

बाजार की तेजी की सबसे बड़ी वजह बैंकों के तिमाही नतीजे रहे. HDFC Bank और ICICI Bank जैसे दिग्गज बैंकों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए. जिससे बाजार का सेंटीमेंट बदला. HDFC बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. वहीं Yes Bank का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछला. इस वजह से Bank Nifty को रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा गया.

भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति

वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत की इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है. जानकारों का कहना है कि जब पूरी दुनिया की इकोनॉमी सुस्त पड़ रही हैं, तब भी भारत 6 फीसदी की ग्रोथ बनाए रख सकता है. कमजोर डॉलर और मजबूत घरेलू खपत के चलते विदेशी निवेशक भारत की ओर अपना रुख कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों की ताबड़तोड़ खरीदारी इस बात का इशारा कर रही है. जिससे भारतीय बाजार को मजबूती देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- Yes Bank के शेयरों में शानदार उछाल, दिखी 130 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम, जानें क्यों आई अचानक तेजी?

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance की भारत यात्रा पर हैं. जिसके चलते यह कयास लगाया जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच जुलाई तक कोई बड़ा व्यापार समझौता हो सकता है. जिससे टैरिफ से बाजार में मचे उथल-पुथल से बाजार को राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.