Share Market: सेंसेक्स 67 अंक गिरकर बंद, टाटा के स्टॉक्स ने दिखाया दम; IT सेक्टर में गिरावट

Stock Market live: भारतीय बाजार आज हरे निशान में खुला, हालांकि यह मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. पावर ग्रिड कॉर्प के स्टॉक में सबसे बड़ी गिरावट आई है और टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा तेजी पकड़ी. सेंसेक्स में 67 अंक की गिरावट दर्ज हुई है.

शेयर मार्केट लाइव अपडेट्स. Image Credit: Getty image

Summary

  1. Sensex 67 अंक और निफ्टी 25 अंक गिरकर बंद
  2. IndiGo के शेयर उछले
  3. Gulf Oil Lubricants और वेदांता
  4. इस आईपीओ के लिए दाखिल हुआ DRHP
  5. Akums Drugs and Pharmaceuticals Share

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Dec 24 2024 03:42 PM IST

    Sensex 67 अंक और निफ्टी 25 अंक गिरकर बंद

    सेंसेक्स में 67.30 अंक या 0.09% की गिरावट दर्ज हुई और यह 78,472.87 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 इंडेक्स 25.80 अंक या 0.11% गिरकर 23,727.65 पर बंद हुआ. टाटा के स्टॉक्स में आज काफी दम दिखा, खासकर टाटा मोटर्स जिसका शेयर लगभग 2 फीसदी चढ़कर 736 पर बंद हुआ है. वहीं पावर ग्रिड कॉर्प 1.65 फीसदी गिरकर 310.10 रुपये पर बंद हुआ है. रुपया आज 9 पैसा कमजोर हुआ और 85.20 रुपये पर बंद हुआ है.

    निफ्टी 50 इंडेक्स पर पावर ग्रिड कॉर्प के अलावा JSW स्टील, SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी और SBI में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. वहीं टाटा मोटर्स के अलावा अडानी एंटरप्राइस, आईसर मोटर्स, BPCL और ITC के स्टॉक्स में तेजी आई है.

    सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो, FMCG, ऑयल एंड गैस में खरीदारी देखने को मिली और IT, मीडिया, मेटल्स, PSU बैंक सेक्टर्स में बिकवाली आई है.

  • Dec 24 2024 02:56 PM IST

    IndiGo के शेयर उछले

    24 दिसंबर को इंट्रा-डे ट्रेड में इंडिगो के शेयर की कीमत में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. शेयर की कीमत में यह उछाल घरेलू ब्रोकरेज एलारा सिक्योरिटीज की ओर से दी गई रेटिंग के बाद आया. ब्रोकरेज हाउस ने 21 दिसंबर की एक रिपोर्ट में इंडिगो की रेटिंग को ‘सेल’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹5,309 कर दिया, जो पिछले क्लोजिंग ₹4,440.50 से 20 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है, दोपहर 1.42 बजे, इंडिगो का शेयर बीएसई पर 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा था.

  • Dec 24 2024 01:59 PM IST

    Gulf Oil Lubricants और वेदांता

    24 दिसंबर की दोपहर को गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,232 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने घोषणा की कि उसने भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट फ्यूल रिटेल सेलर नायरा एनर्जी के साथ साझेदारी की है. इसके तहत गल्फ की पूरी ऑटोमोटिव प्रोडक्ट चेन को देश भर में नायरा के 6,500 से अधिक ईंधन खुदरा दुकानों के नेटवर्क पर उपलब्ध कराया जाएगा. वेदांता के शेयर की कीमत करीब 3 फीसदी गिरकर 460.45 रुपये पर आ गई.

  • Dec 24 2024 01:17 PM IST

    इस आईपीओ के लिए दाखिल हुआ DRHP

    ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. यह फर्म भारत के इलेक्ट्रिक गाडि़यों के बाजार की प्रमुख कंपनी है.

  • Dec 24 2024 12:58 PM IST

    Akums Drugs and Pharmaceuticals Share

    Akums Drugs and Pharmaceuticals ने यूरोपीय बाजार में चुनिंदा फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए एक ग्लोबल फार्मा कंपनी के साथ समझौता किया है. इसके शेयर में आज तेजी देखने को मिली थी. हालांकि, दोपहर के कारोबार के दौरान इसके शेयर गिर गए थे और 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 593.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

  • Dec 24 2024 12:28 PM IST

    कल बंद रहेगा भारतीय स्टॉक मार्केट

    भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई, बुधवार 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेंगे. यह 2024 का आखिरी शेयर बाजार अवकाश होगा. UK, US और यूरोप सहित ज्यादातर ग्लोबल मार्केट भी कल बंद रहेंगे. गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 से कारोबार फिर से शुरू होगा.

  • Dec 24 2024 12:06 PM IST

    Zomato और टाटा इन्वेस्टमेंट सबसे एक्टिव स्टॉक

    सेंसेक्स 209.22 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 78,749.39 पर और निफ्टी 65.35 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 23,818.80 पर पहुंच गया. करीब 2014 शेयरों में तेजी आई, 1353 शेयरों में गिरावट आई और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

    सेक्टर्स में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों में अंबर एंटरप्राइजेज, वन मोबिक्विक, टाटा इन्वेस्टमेंट, जोमैटो और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

  • Dec 24 2024 11:28 AM IST

    Anya Polytech & Fertilizers IPO का प्राइस बैंड तय

    अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स का आईपीओ 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 30 दिसंबर को बंद होगा. अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये तय किया गया है, निवेशक न्यूनतम 10,000 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 10,000 इक्विटी शेयरों के मल्‍टीपल में बोली लगा सकते.

  • Dec 24 2024 10:58 AM IST

    MTNL के शेयरों में बंपर तेजी

    Stock Market Live: पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में सुबह के सत्र में चार फीसदी की तेजी आई. कंपनी के बोर्ड ने कर्मचारी लागत में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस वजह से स्टॉक में उछाल देखने को मिला. हालांकि, फिलहाल MTNL के शेयर 2.32 फीसदी की तेजी के साथ 52.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

  • Dec 24 2024 10:22 AM IST

    NACDAC Infrastructure IPO की जोरदार लिस्टिंग

    एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने मंगलवार, 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई एसएमई पर 66.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 35 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 90 फीसदी अधिक है.

  • Dec 24 2024 10:06 AM IST

    Sensex-Nifty Live Updates

    Stock Market Live: सेंसेक्स 152.14 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 78,692.31 पर और निफ्टी 52.15 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,805.60 पर कारोबार कर रहा. करीब 2047 शेयरों में तेजी, 1064 शेयरों में गिरावट और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • Dec 24 2024 09:57 AM IST

    Razorpay ने 1 लाख रुपये के ESOPs का किया ऐलान

    फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे ने अपने सभी 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए 1 लाख रुपये के एम्पलॉय स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) के आवंटन की घोषणा की है. यह घोषणा कंपनी की 10वीं सालगिरह के मौके पर की गई. कम से कम 3,000 कर्मचारियों और प्रत्येक के 1 लाख रुपये के ईएसओपी के साथ, रेजरपे का ऑफर 30 करोड़ रुपये के ईएसओपी वैल्यू के बराबर है.

  • Dec 24 2024 09:35 AM IST

    TATA इन्वेस्टमेंट के शेयरों में जोरदार तेजी

    Stock Market Live: टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 10 सप्ताह में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला. यह स्टॉक आज 7.31 फीसदी की तेजी के साथ 7,004.30 रुपये पर कारोबार कर रहा. भारती एयरटेल के शेयर शुरुआती कारोबार में चढ़ने के बाद गिर गए. इंफोसिस के शेयर भी ओपन होने के बाद फिसल गए. यह स्टॉक 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,928.55 रुपये पर कारोबार कर रहे.

  • Dec 24 2024 09:26 AM IST

    Nifty Top Gainers

    Stock Market Live:सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 0.091 फीसदी चढ़कर 78,611.42 पर कारोबार कर रहा. निफ्टी 0.084 फीसदी बढ़कर 23,773.40 पर नजर आ रहा. करीब 1460 शेयरों में तेजी आई, 879 शेयरों में गिरावट और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, ग्रासिम और टाटा कंज्यूमर में गिरावट दर्ज की गई,

  • Dec 24 2024 09:21 AM IST

    Sensex-NIfty Opening Bell

    Stock Market Live: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों को बावजूद भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुला. निफ्टी 23,769.10 पर खुला और सेंसेक्स 78,707.37 पर ओपन हुआ.बीएसई पर भारती एयरटेल, इंफोसिस टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

  • Dec 24 2024 08:57 AM IST

    अडानी एंटरप्राइजेज और BEL के शेयर पर नजर

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर आज फोकस में रहेंगे, क्योंकि एयरोस्पेस और डिफेंस फर्म ने कहा है कि उसे 973 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. बीएसई पर BEL के शेयर 1.15 फीसदी बढ़कर 294.25 रुपये पर बंद हुए थे. फर्म का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये रहा. BEL के शेयर ने एक साल में 68% और दो साल में 205.20% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

    अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे. क्योंकि अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज (एडीएसटीएल) ने भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की विमान मेंटेनेंस, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) कंपनी एयर वर्क्स में 400 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 85.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • Dec 24 2024 08:16 AM IST

    Share Market Live, Global Markets से आ रहे ऐसे संकेत

    टोक्यो समयानुसार सुबह 10:03 बजे तक S&P 500 फ्यूचर में थोड़ा बदलाव हुआ.
    Hang Seng फ्यूचर में 0.1% की तेजी.
    Nikkei 225 फ्यूचर (ओएसई) में 0.1% की गिरावट आई.
    जापान का टॉपिक्स 0.1% बढ़ा.
    ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 में बदलाव देखने को मिला.

  • Dec 24 2024 07:53 AM IST

    इन शेयरों पर रहेगी नजर

    हाल ही में आई गिरावट के बाद घरेलू बाजारों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. आज के कारोबार में प्रेस्टीज एस्टेट्स, टीवीएस मोटर, विप्रो, सिम्फनी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों पर इन कंपनियों से जुड़ी खबरों के कारण नजर रहेगी.

  • Dec 24 2024 07:33 AM IST

    GIFT Nifty में गिरावट

    NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 11 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 23,760 पर कारोबार कर रहा था, जो इस बात का संकेत है कि मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरुआत धीमी रह सकती है.

  • Dec 24 2024 07:31 AM IST

    इन शेयरों को NSE ने बैन लिस्ट में डाला

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार, 24 दिसंबर के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के सेगमेंट में पांच शेयरों के कारोबार पर बैन लगा दिया है. बंधन बैंक (Bandhan Bank), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) आज कारोबार नहीं कर पाएंगे. ये सभी शेयर, मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से 95 फीसदी अधिक हो गए थे.

शेयर बाजार में आज मामूली गिरावट दिखी, बीएसई का सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09% गिरकर 78,472.87 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 25.80 अंक या 0.11% गिरकर 23,727.65 पर बंद हुआ. उधर निफ्टी बैंक इंडेक्स 84.60 अंक या 0.16% गिरा और 51,233 पर बंद हो गया है. जानें हाईलाइट्स