बाजार में नॉनस्टॉप तेजी, सेंसेक्स 78,000 पार, IT शेयरों में बंपर तेजी तो फार्मा शेयर गिरे

25 मार्च के कारोबार में बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिर 78 हजार पार निकल चुका है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ वहीं, निफ्टी 45 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 17 शेयरों में तेजी तो 13 में गिरावट देखी जा रही है.

Stock market Image Credit: Getty Images

Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज, बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज लगातार 7वें दिन बाजार स्पीड पकड़ता दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 78,164 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 45 अंक उछलकर 23,703 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में तेजी तो सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा शेयरों में देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- 1,200 फीसदी ताबड़तोड़ रैली करने के बाद शेयर फिर फोकस में, एथेनॉल से जुड़ी है कंपनी!

सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में तेजी

sensex top gainer
सोर्स-BSE

आईटी शेयर में तूफानी तेजी, फार्मा शेयर गिरे

सोर्स-NSE

FII- DII प्लो

बीते कारोबारी दिन 25 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 15,777.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 12,721.97 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान FII की नेट वैल्यू 3,055.76 रही. इसके अलावी घरेलू निवेशकों ने 12,879.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,879.29 करोड़ के शेयर बेचे. कल सबसे बड़ी बात ये रही कि दोनों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.

कैसा रहा था कल का बाजार?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई.. सेंसेक्स 1078 अंक या 1.40 फीसदी चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 307 अंक यानी 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 23,658 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही थी. टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63 फीसदी, NTPC 4.51 फीसदी, SBI 3.75 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.54 फीसदी और पावर ग्रिड 3.27 फीसदी रहे थे.

वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18 फीसदी, प्राइवेट बैंक में 2.42 फीसदी, रियल्टी में 1.53 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 1.46 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89 फीसदी की तेजी नजर आई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.