बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी, सेंसेक्स में 100 अंक उछाल, IT और FMCG शेयर दबाव में

26 मार्च को शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी कायम है. ये तेजी लगातार 7वें दिन से देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में करीब 50 अंक की उछाल के साथ 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है.

26 मार्च को कैसा खुला बाजार? Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी भी बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़कर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में करीब 50 अंक की उछाल के साथ 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है. इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एयरटेल के शेयर 2 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. NSE के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट है. मेटल रियल्टी और IT सेक्टर में मामूली तेजी है.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के लूजर

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

FII-DII फ्लो

25 मार्च के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 19,066.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 13,694.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके अलवा घरेली निवेशकों ने 11,692.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 14,461.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.

इसे भी पढ़ें- ये PSU पावर स्टॉक फिर चर्चा में, रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव, IPO लाने की भी तैयारी!

कैसा रहा था कल का बाजार?

सेंसेक्स लगातार 7वें दिन तेजी में बंद हुआ था. मंगलवार, 25 मार्च को सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 10 अंक की तेजी के साथ 23,668 पर बंद हुआ था. पूरे दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही थी. अल्ट्राटेक सिमेंट में 3.32 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 2.16 फीसदी और इंफोसिस में 1.71 फीसदी की तेजी रही थी. जोमैटो (5.57 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.09 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.89 फीसदी) नीचे बंद हुए थे. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, मेटल फार्मा और ऑयल एंड गैस में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.