IT, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर के शेयरों के प्रदर्शन से सुधरी बाजार की चाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद
शेयर बाजार में सोमवार को हुई बड़ी गिरावट के बाद, मंगलवार को आईटी, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी जहां 23,707.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 234.12 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ.
Live Coverage
-
2.66 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
सोमवार को हुई गिरावट के चलते जहां बाजार में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट हुई. वहीं, मंगलवार को बाजार में आई तेजी के बाद BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2,66,636.53 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सोमवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,39,00,245.10 करोड़ रहा. वहीं, मंगलवार को यह बढ़कर 4,41,66,881.63 करोड़ रुपये रहा.इस तरह तरह मार्केट कैप में 2,66,636.53 करोड़ का इजाफा हुआ है.
-
NIFTY 23,708 अंक पर बंद, ONGC टॉप गेनर
मंगलवार 7 जनवरी को निफ्टी 91.85 अंक उछलकर 0.39% तेजी के साथ 23,707.90 अंक पर बंद हुआ. 23,679.90 अंक पर ओपनिंग के बाद 23,795.20 अंक डे हाई और 23,637.80 अंक डे लो रहा. निफ्टी में 3.79 फीसदी उछाल के साथ ONGC टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.20 फीसदी गिरावट के साथ TRENT टॉप लूजर रहा.
-
78,199 पर बंद हुआ सेंसेक्स टाटा मोटर्स बना टॉप गेनर
मंगलवार को सेंसेक्स 234.12 अंक उछलकर 0.30% की तेजी के साथ 78,199.11 अंक पर हरे निशान मं बंद हुआ. 78,019.80 अंक पर ओपनिंग के बाद 78,452.74 डे हाई और 77,925.09 डे लो रहा. 2.25 फीसदी उछाल के साथ टाटा मोटर्स सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 4.59 फीसदी गिरावट के साथ जोमैटो टॉप लूजर रहा.
-
CLSA ने दिया ONGC पर दमदार टारगेट
तेल और गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ONGC के शेयर पर CLSA ने “हाई कन्विक्शन ओवरवेट-पोर्टफोलियो” रेटिंग दी है. इसके साथ ही, इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर बताया है. CLSA को लगता है कि इसमें 42 फीसदी का अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है.
-
Microsoft करेगा 3 अरब डॉलर का निवेश
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है. यह निवेश देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और Azure क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. इस निवेश से भारत में तकनीकी सुविधाओं और डिजिटल सेवाओं में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.
-
Mobikwik के तूफानी तेजी
आज के कारोबार में One Mobikwik Systems के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 9.17 फीसदी की तेजी के साथ 611 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कई दिनों की गिरावट के बाद आज ये तेजी देखने को मिल रही है.
-
Bodhi Tree Multimedia के शेयर बने रॉकेट
आज कारोबार के दौरान Bodhi Tree Multimedia के शेयर रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं. शेयर फिलहाल 17.56 फीसदी की तेजी के साथ 13.24 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बीते एक हफ्ते में 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
-
Equinox India के शेयर में लगा अपर सर्किट
इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स (पूर्व में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट) के शेयरों में आज 20% का अपर सर्किट लगा. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने इसके एम्बेसी ग्रुप के साथ विलय को मंजूरी दे दी. इसके बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
-
Paras Defence and Space Technologies के शेयर में जमकर खरीदारी
आज के कारोबार में Paras Defence and Space Technologies के शेयरों जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 8.75 फीसदी की तेजी के साथ 1,054 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक साल में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
-
जेफरीज ने घटाया जोमैटो का टारगेट प्राइस
जेफरीज ने जोमैटो पर अपने प्राइस टार्गेट को 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है. प्राइस टार्गेट में यह 18 फीसदी की कटौती है. जेफरीज का नया प्राइस टार्गेट जोमैटो के सोमवार की क्लोजिंग प्राइस के लगभग बराबर है. जोमैटो के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 304 रुपये से करीब 15 फीसदी नीचे पर कारोबार कर रहा है.
-
ITI के शेयर लुढ़के
आज कारोबार के दौरान ITI के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 10 फीसदी गिरावट के साथ 489.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. हाल के दिनों में इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बीते एक महीने में शेयर ने 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Modern Engineering and Projects के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में Modern Engineering and Projects के शेयरों में 4.60 फीसदी की तेजी दिख रहा है. अभी इसके शेयरों का भाव 46.35 रुपये है. शेयर बीते एक हफ्ते में 13 फीसदी की रिटर्न दिया है, वहीं 5 साल में 750 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
मेटल के शेयरों में तेजी
आज मेटल के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. इस इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान में वहीं 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
Indo Farm Equipment IPO: 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के शेयर 7 जनवरी यानी मंगलवार को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. इसके शेयर बीएसई पर 20.19 फीसदी प्रीमियम के साथ 258.40 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं, जबकि इसका प्राइस बैंड 215 रुपये था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर 19.07 फीसदी प्रीमियम के साथ 256 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं.
-
Zomato के शेयरों में गिरावट
आज कारोबार के दौरान Zomato के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.27 फीसदी की गिरावट के साथ 253 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
-
Remedium Lifecare के शेयर उछले
आज बाजार में तेजी का माहौल है. इस तेजी में Remedium Lifecare के शेयर उछलते दिख रहे हैं. शेयर फिलहाल 4.90 फीसदी तेजी के साथ 5.57 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
-
Vintron Informatics में लगा अपर सर्किट
आज के कारोबार में Vintron Informatics के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. अपर सर्किट के बाद शेयरों का भाव 43.06 रुपये है. 36 रुपये का लो बनाने के बाद इसके शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है.
-
ONGC के शेयरों में तेजी
आज शुरुआती कारोबार में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में ONGC के शेयर उछलते नजर आ रहे हैं. शेयर फिलहाल 4.16 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में 13 फीसदी की चढ़ चुका है.
-
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
-
सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी
कल की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में होता दिख रही है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंकों की तेजी के साथ 78,377 के लेवल पर वहीं निफ्टी 146 अंक उछलकर 23,761 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
आज के कारोबार में कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Adani Enterprises, Coal India, NMDC, ICICI Securities, Arkade Developers, NESCO, Ashoka Buildcon, Vakrangee और Power Grid Corporation शामिल हैं.
-
अमेरिकी बाजारों में रही थी तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. चिप स्टॉक में तेजी के कारण एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त पर रहे. एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 0.6 फीसदी और 1.2 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में हल्की गिरावट रही.
-
गिफ्ट निफ्टी में तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 8 बजकर 35 मिनट पर ) गिफ्ट निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 23,800 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग 384 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 240 अंकों की शानदार बढ़त देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
कॉस्पी में 0.64 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
निक्केई में 900 अंकों से ज्यादा देखी जा रही है.